Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

एनआईटी डीसीपी विक्रम कपूर आत्महत्या मामले में इंस्पेक्टर अब्दुल सईद निलंबित, गिरफ्तार, राज अभी राज ही हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:एनआईटी डीसीपी विक्रम कपूर आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी भूपानी थाने के एसएचओ रहे अब्दुल सईद को सेक्टर-30,क्राइम ब्रांच के इंचार्ज विमल कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया और उसे निलंबित कर दिया गया हैं. पकड़े गए इंस्पेक्टर अब्दुल सईद को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया था। शुक्रवार को आरोपी अब्दुल सईद को अदालत में पेश किया जाएगा। तक़रीबन 34 घंटों के पूछताछ के बाद भी एसआईटी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई हैं। आपकों बतादे कि गठित की गई एसआईटी टीम के लिए बहुत ही मुश्किल हैं आरोपी अब्दुल सईद से राज उगलवाना।



पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक एनआईटी डीसीपी विक्रम कपूर आत्महत्या के मामले में एक एसआईटी टीम गठित की गई हैं.जोकि एसीपी क्राइम अनिल कुमार की देख रेख में इस केस की जांच करेंगें। जिनके सदस्य क्राइम ब्रांच,सेक्टर- 30 के इंचार्ज विमल कुमार,उप-निरीक्षक रविंद्र कुमार व सतीश हैं, जो करीब 34 घंटों की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी इंस्पेक्टर अब्दुल सईद को गिरफ्तार किया हैं। बताया गया हैं कि एक बराबर के अधिकारी व दो उससे नीचे के अधिकारी का आरोपी इंस्पेक्टर अब्दुल सईद से कोई भी राज उगलवाना मुश्किल हैं। क्यूंकि आरोपी अब्दुल सईद पुलिस की सबसे ज्यादा सर्विस फरीदाबाद जिले में काटे हैं और सभी बड़े थानों के एसएचओ के पद पर रह चूका हैं। उसे कानून का पूरा अनुभव हैं। महकमें के लोग आरोपी अब्दुल सईद से डरे हुए हैं,मालूम हुआ हैं कि पूछताछ करने वाले पुलिस के लोग डरे हुए हैं,आरोपी इंस्पेक्टर अब्दुल सईद एक बदनाम और बड़े ही शातिर पुलिस इंस्पेक्टर हैं,लोगों को डर हैं कि महीने-पंद्रह दिनों के बाद जब वह जमानत पर बाहर आएगा फिर उसके साथ बुरा बर्ताव कर सकता हैं। तक़रीबन दो दिन होने को हैं,पर एनआईटी डीसीपी विक्रम कपूर आत्महत्या के कारण को नहीं जान पाई हैं पुलिस। पुलिस महकमें में चर्चा हैं कि आरोपी अब्दुल सईद का राजनितिक पहुंच बहुत ज्यादा हैं और कई पुलिस कर्मी से पुलिस महानिदेशक जैसे अधिकारी से तबादले कराने के नाम से पैसे लेता था हैं, का मतलब हैं कि महकमें में रह कर फेरबदल का भी कार्य करता था और भी बहुत सारी बातें जानकारी में आ रहीं हैं पर सब कुछ लिखना अभी ठीक नहीं हैं। क्यूंकि एसआईटी में इस केस की जांच चल रही हैं।

Related posts

फरीदाबाद के 3 लड़के सहित 7 डकैत एक कंपनी में सुरक्षा गार्डों को बंधक बना, लाखों के सामानों की डकैती डालने के मामले में अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ये लो आपके सांसद और विधायक की लचर रवैए से व्यापारी आ गए न सड़कों पर-देखों

Ajit Sinha

फरीदाबाद : पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के शहर में किस तरह से कानूनी नियमों को दिखाया ठेंगा, सेक्टर – 75 में दिन में काले ही काले धुएं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!