अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ:हरियाणा पुलिस ने अहम कार्रवाई में जिला सिरसा से ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संवंध में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयुक्त दो गाडियां व काफी मात्रा में औजार बरामद किए हैं।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान रावला मंडी राजस्थान निवासी त्रिलोक सिंह व सुखदेव सिहं उर्फ राजू तथा जिला गंगानगर राजस्थान के मांगे लाल व सुखविंद्र सिंह उर्फ सोनू के रुप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में डबवाली, कालांवाली, ओढ़ा व नाथूसरी चैपटा, फतेहाबाद जिला के भटटू तथा पंजाब व राजस्थान के कई क्षेत्रों से ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातें करनी स्वीकार की है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ मेंअब तक 83 वारदातें करनी कबूल की है। उन्होने बताया कि सिरसा जिला के डववाली, कालांवाली ओढ़ा व नाथूसरी चैपटा क्षेत्रों में पिछने कई दिनों से ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं हुई थी। मामलें की गंभीरता को देखते हुए सीआईए कालांवाली व डबवाली की पुलिस टीमों का गठन कर चोरी की इन घटनाओं को सुलझाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपियों को काबू कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों व गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पुलिस हिरासत लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा सामान बरामद किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments