अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा : बेरोजगारों युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के सपने दिखा कर ठगने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का नोएडा की कोतवाली सेक्टर- 20 पुलिस ने खुलासा कर इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. कब्जे से 80 पासपोर्ट, 22 फर्जी आधार कार्ड, तीन मोबाइल, प्रिंटर, डेस्कटॉप, सीपीयू, लैपटॉप, की-बोर्ड व 4.24 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
पुलिस की गिरफ्त में खडे सुधीर सिंह और हमीद खाड़ी देशों में भेजने के नाम पर देश भर में बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य है जिन्हे सेक्टर- 27 स्थित श्रीजी पैलेस के से संचालित किए जा रहे उनके आफिस से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह में शामिल मोहम्मद फिरोज, बैद्यनाथ यादव, मुस्कीम , डा. दानिश और कुलदीप की पुलिस तलाश कर रही है.
नोएडा ज़ोन के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि ये गिरोह फर्जी दफ्तर खोल कर लोगों को गल्फ देशों में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखा धडी कर फर्जी पासपोर्ट, टिकिट, वीजा आदि कागजात तैयार करता था फिर अपने खातों में पैसा जमा कर गायब हो जाता था.
एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि नौ अक्टूबर को देवरिया के अंकुर कुमार सिंह सहित 15 लोगों से खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने की शिकायत पर 65 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की ठगी के मामले में केस दर्ज कराया था. ठगी के शिकार लोगों में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और आंध्र प्रदेश के रहने वाले लोगों को खाड़ी देशों में प्रतिमाह लाखों रुपये वेतन दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी. मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीमों लगाई थी.
गिरोह में शामिल बदमाशों ने सेक्टर 27 में श्रीजी पैलेस से किराए धोखाधड़ी के लिए फर्जी दफ्तर खोल रखा था. जहां से आरोपित विदेश भेजने के लिए फेसबुक पर विज्ञापन देते थे. आरोपियों ने यह दफ्तर करीब चार माह पहले किया था.
मामले की शिकायत होने के बाद आरोपी दफ्तर बंद कर फरार हो गए थे.पिछले चार सालों से दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर फर्जी दफ्तर खोलकर करीब 2500 लोगों के साथ ढाई करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं.
आरोपियों के कब्जे से 80 पासपोर्ट, 22 फर्जी आधार कार्ड, तीन मोबाइल, प्रिंटर, डेस्कटॉप, सीपीयू, लैपटॉप, की-बोर्ड व 4.24 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. धोखाधड़ी कर आवेदनकर्ताओं से बैंक अकाउंट में जमा कराए गए करीब पांच लाख रुपये फ्रीज कराए गए हैं.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments