अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव की अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय में छः राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर खुफिया जानकारी साझा कर समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई इस बैठक में पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करवाने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ बेहतर तालमेल अत्यंत महत्वपूर्ण है। उपयुक्त समन्वय के साथ हाल ही में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और घटना-मुक्त तरीके से संपन्न हुआ।
उन्होंने अवैध हथियारों और शराब की आपूर्ति को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय नाकों व सीमा क्षेत्र में चेक-पोस्ट को मजबूत करने पर जोर दिया। चुनाव के दौरान सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर भी सहमति हुई ताकि एक दूसरे के इलाके में गतिविधियों बारे जानकारी रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), नवदीप सिंह विर्क ने 21 अक्टूबर, 2019 को होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर पडौसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों से किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय चेक पोस्टों पर सतर्कता बरतने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि सभी चेक-पोस्ट को मतदान से 72 घंटे पहले पूरी तरह से सील किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों से अवैध वस्तुओं की तस्करी व अन्य अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पर्याप्त व पुख्ता इंतजाम किए हैं।
बैठक में छः पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने अवैध शराब, अवैध हथियार, नकदी की आवाजाही, मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने, उद्घोषित अपराधियों, बेल जम्पर्स व लम्बित गैर-जमानती वारंटों को अंजाम देने सहित कई चुनाव संबंधी कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इसके अतिरिक्त, मतदान के 72 घंटे पहले अंतररा ज्यीय सीमाओं की सीलिंग व राज्य में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले वीवीआईपी की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में डीजीपी क्राइम पी.के. अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी अनिल कुमार राव, एडीजीपी अंबाला रेंज आलोक रॉय, आईजी आधुनिकीकरण एच.एस. दून, सीपी पंचकुला सौरभ सिंह, डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर राकेश आर्य, आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर पंजाब ए.के. पाण्डेय, अतिरिक्त सीपी अपराध दिल्ली अजीत सिंगला, संयुक्त सीपी दिल्ली श्रीमती शालिनी सिंह, डीआईजी सहारनपुर (उ.प्र.) उपेन्द्र के. अग्रवाल, डीआईजी यूटी चंडीगढ ओमवीर सिंह, डीआईजी शिमला (हिमाचल) आसिफ जलाल, एसपी अलवर (राजस्थान) परिश देशमुख, एसपी सोलन मधुसूदन तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।