अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की एनआर II, अपराध शाखा की टीम ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है,जो दिल्ली के पीतमपुरा, नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में अवैध रूप से चल रहा था। पकड़े गए आरोपितों के नाम शांतनु, उम्र 39 वर्ष, निवासी हंस अपार्टमेंट, लेबर चौक के पास, बुराड़ी, दिल्ली, स्वपन, उम्र 36 वर्ष, निवासी गालिब अपार्टमेंट, परवाना रोड, पीतमपुरा, दिल्ली, वीरेंद्र, 38 वर्ष, निवासी विजय विहार, फेज-2, सेक्टर-4, रोहिणी, दिल्ली व पंकज, 37 वर्ष,निवासी विजय विहार, फेज-1, सेक्टर5, रोहिणी, दिल्ली हैं। पुलिस ने इन आरोपितों के कब्जे से 18 कंप्यूटर , 4 मोबाइल फोन , 1 लेपटॉप , 1 राउटर व अन्य सामान बरामद किए हैं। इन सभी आरोपितों के खिलाफ पीएस क्राइम ब्रांच , दिल्ली में एफआईआर नंबर – 291 /2023 , धारा 419 , 420 , 188 व 120 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments