Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

जिला की तहसीलों में स्टाम्प विक्रेताओं के रिक्त पद भरने के लिए आवेदकों के साक्षात्कार 2 से 4 मार्च तक लिए जाएंगे ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: नगराधीश बलिना ने बताया कि स्टाम्प विक्रेताओं के रिक्त पदों को भरने के लिए 22 अगस्त 2019 से 6 सितम्बर 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए गए  थे। जिन उमीदवारो ने इस अवधि में आवेदन किए थे, उनके साक्षात्कार का समय व स्थान सहित अन्य विस्तृत विवरण जिसमे शैक्षणिक योग्यता, पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया व अन्य सामान्य निर्देश की जानकारी जिला फरीदाबाद की वेबसाइट www.faridabad.nic.in पर अपलोड कर दी गयी है। 



उमीदवारो को अन्य किसी माध्यम से साक्षात्कार की सूचना नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को सामान्य श्रेणी, ईडब्लूएस, एक्स सर्विस मैन व खिलाड़ियों से सम्बन्धित श्रेणी के उमीदवारो के साक्षात्कार लिए जायेंगे। इसी प्रकार 3 मार्च को पिछड़ा वर्ग की ‘ए’ व ‘बी’ श्रेणी के उमीदवारो, जिसमे इसी वर्ग के एक्स सर्विस मैन व खिलाड़ी शामिल होंगे, के साक्षात्कार लिए जायेंगे। इसके अलावा 4 मार्च को अनुसूचित जाति के उमीदवारों, जिसमे एक्स सर्विस मैन व खिलाड़ी श्रेणी भी शामिल है, के साक्षात्कार लिए जायेंगे।।

Related posts

फरीदाबाद/गुरुग्राम : पुलिस संयुक्त टीम के साथ धक्का -मुक्की करने के दौरान स्वंय की पिस्टल से गोली लगने से एक नाजीरियन मौत।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग:हरियाणा पुलिस को मिलने वाला है राष्ट्रपति निशान:जवानों की वर्दी अब प्रेजिडेंट कलर से होगी सुसज्जित

Ajit Sinha

चंडीगढ़: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई आदर्श ग्राम योजना पर मुहरः सीएम मनोहर लाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!