अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:विदेशी संस्था FATF द्वारा जारी ‘Money Laundering & Terrorist Financing in the Art and Antiquities Market’ नामक रिपोर्ट पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस का एक के बाद एक भ्रष्टाचार का मॉडल सामने आ रहा है। कभी नेशनल हेराल्ड कभी दूसरा, कभी तीसरा। अब एक विदेशी एजेंसी FATF की केस स्टडी में पाया गया है कि कैसे यूपीए की सरकार में एक केंद्रीय मंत्री के द्वारा प्रियंका गांधी की पेंटिंग को 2 करोड़ रुपये में खरीदने का दबाव बनाया गया।
अनुराग ठाकुर ने कहा, “अभी तक देश की मीडिया और लोग फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी FATF की चर्चा केवल इस बात के लिए करते थे कि पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में रहेगा या उससे भी आगे की लिस्ट में जाएगा.. अब उसी एफएटीएफ (FATF) की फिर चर्चा है भारत के संदर्भ में. एक परिवार ने पूरी दुनियां के सामने देश का सर शर्म से झुका दिया है, FATF की एक केस स्टडी में देश की नहीं बल्कि देश के एक रसूखदार परिवार की कारगुजारियां शामिल हुई है। अनुराग ठाकुर ने कहा, “बड़े शर्म की बात है कि गांधी परिवार के करप्शन की कहानी केस स्टडी बनाकर पूरी दुनिया को बताई जा रही है, वो भी ऐसी संस्था द्वारा जो टेरर फाइनेंसिंग को रोकने के लिए काम करती है। अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी का नाम लेते हुए उनसे सीधा सवाल पूछते हुए कहा,
“मैं प्रियंका गांधी से पूछना चाहूंगा कि क्या ये दबाव बनाया गया था? और अगर बनाया गया तो आखिर क्यों? उस पेंटिंग से आये 2 करोड़ रुपए किस पर खर्च हुए? ये मिस्टर R कौन हैं जिनसे पैसे लेने और पेंटिंग देने का काम किया गया? वो देश में हैं या विदेश में हैं? क्या पैसे के बदले पद्मभूषण, क्या पेंटिंग के बदले पद्मभूषण ये कांग्रेस का भ्रष्टाचार मॉडल है? और कितने राष्ट्रीय सम्मान आपने पैसे के बदले बेचे हैं? भारत को बेचने का कोई भी मौका आपने नहीं छोड़ा होगा। आज देश हीं नहीं पूरी दुनिया आपके भ्रष्टाचार के ऊपर सवाल पूछ रही है। प्रियंका जी को देश को जवाब देना चाहिए कि और ऐसे कितने भ्रष्टाचार के मॉडल कांग्रेस के पास हैं?अंत में कांग्रेस से जुड़े अन्य घोटालों का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा, “इस मामले में भी गांधी परिवार के लिए यूं तो शर्मिंदगी वाला मामला बनता है, लेकिन वो माफी भी नहीं मांगेंगे. वो मुकर जाएंगे ये कहकर कि हमारा नाम इस रिपोर्ट में नहीं है, तो सच क्या है, प्रियंका गांधी को आकर देश के सामने इन सवालों के जवाब देने चाहिए। नेशनल हैराल्ड हो या वाड्रा जमीन घोटाला, एक दिन उनके सारे घोटाले उजागर होंगे और भारतीय अदालतें उनकी करतूतों का खुलासा कर सजा भी सुनाएंगी।” ED की चार्जशीट के मुताबिक, राणा कपूर ने बताया कि उन्हें प्रियंका गांधी से 2 करोड़ रुपए में एक पेंटिंग खरीदने के लिए मजबूर किया गया था। यह पेंटिंग एमएफ हुसैन की थी। राणा कपूर ने दावा किया कि उन्होंने 2 करोड़ रुपए के चेक का भुगतान किया था।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments