Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

केवल बीजेपी में ही संभव है एक बूथ कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है और एक गरीब देश का पीएम बन सकता हैं।

अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को जबलपुर में जबलपुर संसदीय क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया और उनसे केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार एवं राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों तक जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा और संगठन के आधार पर चलने वाली जन-कल्याण के प्रति समर्पित पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी की असली ताकत उसके बूथ कार्यकर्ता हैं। मेरी राजनीतिक यात्रा भी एक बूथ कार्यकर्ता के रूप में ही शुरू हुई थी। मैं भी आपकी तरह बूथ में पर्ची बांटने का काम करता था लेकिन इस महान पार्टी ने मुझे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया। देश में मौजूद सभी राजनीतिक दलों में यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि एक बूथ कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है और एक गरीब परिवार में जन्म लेने वाले नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री। यही तो लोकतंत्र की ख़ूबसूरती है कि हमारी पार्टी में उन सभी के लिए आगे बढ़ने का रास्ता खुला है जिनमें पार्टी के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है, विचारधारा के प्रति समर्पण है और देश के विकास में योगदान देने की इच्छा है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता कहते हैं कि मेरे आने से उनका उत्साह बढ़ जाता है।

मैं यह तो नहीं जानता लेकिन इतना जरूर है कि आप कार्यकर्ताओं के बीच आने से मेरा उत्साह जरूर बहुत बढ़ जाता है। मैं परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले आप सभी कार्य कर्ता ओं को प्रणाम करता हूँ। शाह ने कहा कि कल ही दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन था। यह हम सबने देखा कि किस तरह द्वारका से असम तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश भर में हमारे प्रधानमंत्री के अभिनंदन और उनके सम्मान में सेवा कार्यक्रमों की किस तरह बाढ़ सी आ गई थी। देश भर में लोगों ने ‘सेवा और समर्पण’ अभियान के माध्यम से उनके जन्मदिन को मनाया। न जाने कल कितने बच्चों को खाना खिलाया गया, कितने ब्लड डोनेशन के कैम्प्स लगाए गए , स्वच्छता अभियान चलाया गया, बच्चों को स्कूल से जोड़ने का अभियान चलाया गया और किताबें बांटी गई, यूनिफॉर्म वितरित किये गए। देश के लोगों में एक होड़ सी मची थी कि जन-सेवा के कार्यों के माध्यम से मैं भी ईश्वर के सामने एक अर्जी लगा दूं कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शतायु बनें और वे देश को इसी तरह विकास की राह पर आगे ले जाते हुए भारत को विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित कर सकें। कल एक दिन में ढाई करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड कायम किया गया। बारीकी से देखें तो सेवा के इस यज्ञ को देश के सभी 130 करोड़ नागरिकों ने मिल कर सफल बनाया। हमें गर्व होना चाहिए कि देश के 130 करोड़ लोगों के हृदय में हमारे प्रधानमंत्री ने ऐसा स्थान बनाया है कि सेवा और समर्पण अभियान पार्टी ही नहीं, बल्कि देश के जन-जन का कार्यक्रम बन गया। लोगों का इतना विश्वास, प्यार और समर्थन पाने के लिए एक समर्पित जीवन जीना पड़ता है। हमारे प्रधानमंत्री ने ऐसा जीवन जीकर ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है और हमें रास्ता दिखाया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को कैसा जीवन जीना चाहिए। आजादी के अमृत महोत्सव की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि इतिहास जब स्याही से लिखे जाते हैं तो कोई जुल्मी शासक मिटा सकता है लेकिन जब यह रक्त से लिखे जाते हैं तो इसे कोई नहीं मिटा सकता क्योंकि वह हृदय से, दिल की गहराइयों से लिखे जाते हैं। वीर बलिदानी राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह जी का जीवन, रानी दुर्गावती का जीवन करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। यह गोंड राजवंश की विशेषता कि वे आजादी के लिए पहले मुगलों से लड़े और फिर अंग्रेजों से। वे तब तक लड़ते रहे जब तक कि आजादी नहीं मिल गई। शाह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ पर अमृत महोत्सव की शुरुआत इसलिए की ताकि देश की बलिवेदी पर शहीद होने वाले और अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले गुमनाम नायकों की स्मृतियों को पुनर्जीवित किया जाए और इस जागृत देशभक्ति का देश के विकास और पुनर्निर्माण के कार्य में उपयोग किया जाय। अमृत महोत्सव कार्यक्रम का लक्ष्य है आत्मनिर्भर भारत की रचना करना, गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाना और राष्ट्र विकास के यज्ञ से जन-जन को जोड़ना। मैं सभी बूथ कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहना चाहता हूँ कि आप सबके गाँव में कोई न कोई होंगे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया होगा। आप अपने गाँव में भी कार्यक्रम करके उन सेनानियों का सम्मान करें ताकि बच्चों और युवाओं में देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिले।

Related posts

फरीदाबाद: भारतीय सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कार्यक्रम 27 व 28 अक्टूबर को : डीसी

Ajit Sinha

एक कुत्ता किस तरीके से हवा में उड़ कर अपने मालिक के पास पहुंच जाता हैं- देखें इस वायरल वीडियो में

Ajit Sinha

हम सबने मिलकर पूरी दुनिया में दिल्ली का नाम रौशन किया- अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x