अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में दिखाई दे रहा हैं कि बहुत तेज बारिश हो रही हैं और बारिश का पानी एक बिल में भर जाता हैं। इस बिल में एक बड़ा सा चुहिया अपने कई बच्चों के साथ रह रही थी पर अचानक उसके बिल में बारिश का पानी भर जाता हैं जिसे चुहिया यानी मां बहुत ज्यादा बैचेन हो जाती हैं। यानी साफ़ शब्दों में कहे तो बहुत ज्यादा परेशान हो जाती हैं यह जान कर की उसके बच्चे की जिंदगी खतरे में हैं।
This will melt you. Just see this mother’s rescue operation. A friend send via whatsapp. pic.twitter.com/1D2rSYUxJi
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 21, 2020
यह चुहिया बारिश के पानी में अपने बिल में घुस कर अपने मुंह में एक एक करके अपने बच्चों को कई राउंड में बिल से निकाल कर सीढ़ी के रास्ते ऊंचाई पर ले जाती हैं और सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान रख देती। इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कस्वान ने आज सांय 6 बजकर 41 मिनट पर अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया हैं। अब तक 87 हजार व्यूज हो चुके हैं और 2700 लोग रिट्वीट कर चुके हैं और 9200 लोग कमेंट कर चुके हैं।
यह वीडियो मात्र दो मिनट 20 सेकंड का हैं। इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कस्वान ने केप्शन में लिखा हैं “यह आपको पिघला देगा। बस इस माँ के बचाव अभियान को देखें। एक दोस्त व्हाट्सएप के जरिए भेजता है।”