Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

बीजेपी की ओर से देश के उप-राष्ट्रपति पद के लिए नामित प्रत्याशी जगदीप धनखड़ को लोक और राज्यसभा में मिला समर्थन।

अजीत सिन्हा/ नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए की ओर से देश के उप-राष्ट्रपति पद के लिए नामित प्रत्याशी किसान पुत्र जगदीप धनखड़ से आज नई दिल्ली में संसद के दोनों सदनों, लोक सभा और राज्य सभा के एनडीए के कई सदस्यों ने मुलाकात कर उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में उन्हें अपना समर्थन देने का ऐलान किया। धनखड़ से केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, सांसद श्रीमती नवनीत कौर राणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और तमिलनाडु से राज्य सभा के सदस्य जीके वासन, मिजोरम से राज्य सभा सांसद के वनलालवेना, असम से सांसद बीरेंद्र कुमार बैश्य, मिजोरम से लोक सभा सांसद सी. लाल रोसंगा और बिहार से राज्य सभा सांसद राम नाथ ठाकुर ने शिष्टाचार मुलाक़ात कर उन्हें बधाई देते हुए अपना समर्थन दिया और उनकी उम्मीदवारी को बदलते भारत का परिचायक बताया। धनखड़ से ओड़िशा के राज्यपाल गणेशी लाल के साथ साथ एनडीए के कई नेताओं ने भी मुलाकात की।

सांसदों ने किसान पुत्र धनखड़ को देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए सबसे उपयुक्त और बेहतरीन उम्मीदवार बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि धनखड़ के नेतृत्व में उच्च सदन नए उदाहरण प्रस्तुत करेगा और जन जन के कल्याण के लिए कटिबद्ध सदन की महान परंपरा अविरल रूप से प्रवाहित होती रहेगी। सभी सांसदों ने धनखड़ की उम्मीदवारी को भाजपा एवं एनडीए की एक दूरदर्शी सोच बताया।इसके अतिरिक्त कई विशिष्ट अतिथियों, किसानों एवं खाप पंचायत के सदस्यों ने मुलाक़ात की और धनखड़ को भारत के उप-राष्ट्रपति पद के लिए नामित किये जाने को देश के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।

दिल्ली देहात के हजारों किसानों ने धनखड़ को पगड़ी पहना कर उनका समर्थन किया एवं उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। किसानों ने उप-राष्ट्रपति प्रत्याशी को हल भेंट कर उनका सम्मान भी किया। धनखड़ किसानों एवं विभिन्न खाप पंचायत सदस्यों द्वारा स्वागत एवं समर्थन से अभिभूत दिखे। उन्होंने मिलने आये सभी आगंतुक अतिथियों का उनके प्रति प्यार, समर्थन एवं आशीर्वाद के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि देश आगे बढ़ चला है। ‘न्यू इंडिया’ में देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े – सबके लिए आगे बढ़ने का समान अवसर है। बदलता हुआ भारत अब नया इतिहास लिखने को आतुर है।प्रधान 360 दिल्ली रामकरण सोलंकी, प्रधान 28 दिल्ली राकेश नंबरदार, तेवतिया खाप पलवल के विजेंद्र जनोली, अटाली खाप फरीदाबाद के कृष्णपाल तेवतिया, चौहान खाप फरीदाबाद के जय नारायण सहित कई खाप सदस्यों ने किसान पुत्र धनखड़ से मिलकर उन्हें बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में देश को आगे बढ़ने की एक नई राह मिलेगी।

Related posts

वीडियो :कांग्रेस का उदयपुर में तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर खत्म हुआ, नारा ‘जोड़ो-जोड़ो, भारत जोड़ो’ का ऐलान-अजय माकन

Ajit Sinha

कोविड से जान गंवाने वाली कोरोना योद्धा स्वर्गीय सतिंदर हंस के परिजनों को दी एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद।

Ajit Sinha

महिला कांग्रेस ने की देशव्यापी ऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x