अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान ने दिल्ली निवासी जाने-माने देवीभक्त और गीतकार अनिल कत्याल को धर्म-संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाने पर सम्मानित किया है। अनिल कत्याल अब तक करीब 5500 माता की भेंटें लिख चुके हैं। इन भेंटों को देश के प्रसिद्ध गायक-गायिकाओं ने अपनी आवाज दी है। वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू में प्रतिदिन आरती के दौरान अनिल कत्याल की भेंटें गाई जाती हैं।
प्रसिद्ध गायक और सांसद हंसराज हंस ने भी इनकी लिखी भेंटों को गाया है। आओ जी अज, मां को मनाइये, सच्चियां ज्योतां वाली मां दी सच्ची ज्योत जगाइये, को हंसराज हंस ने गाया है। इनके अलावा राज सहगल, पंकज राज, लता परेदेसी, सुनील सूदन, कविता पौंडवाल तथा विपिन शर्मा भी इनकी भेंटों को गा चुके हैं। श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर में अध्यक्ष जगदीश भाटिया और कोषाध्यक्ष गिर्राज दत्त गौड़ ने अनिल कत्याल को सम्मानित किया है।