Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

वैष्णव देवी मंदिर के अध्यक्ष जगदीश भाटिया ने करीब 5500 माता की भेंटें लिख चुके गीतकार अनिल कत्याल को किया सम्मानित 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान ने दिल्ली निवासी जाने-माने देवीभक्त और गीतकार अनिल कत्याल को धर्म-संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाने पर सम्मानित किया है।  अनिल कत्याल अब तक करीब 5500 माता की भेंटें लिख चुके हैं। इन भेंटों को देश के प्रसिद्ध गायक-गायिकाओं ने अपनी आवाज दी है। वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू में प्रतिदिन आरती के दौरान अनिल कत्याल की भेंटें गाई जाती हैं।



प्रसिद्ध गायक और सांसद हंसराज हंस ने भी इनकी लिखी भेंटों को गाया है। आओ जी अज, मां को मनाइये, सच्चियां ज्योतां वाली मां दी सच्ची ज्योत जगाइये, को हंसराज हंस ने गाया है। इनके अलावा राज सहगल, पंकज राज, लता परेदेसी, सुनील सूदन, कविता पौंडवाल तथा विपिन शर्मा भी इनकी भेंटों को गा चुके हैं। श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर में अध्यक्ष जगदीश भाटिया और कोषाध्यक्ष गिर्राज दत्त गौड़ ने अनिल कत्याल को सम्मानित किया है।

Related posts

फरीदाबाद: पुलिस प्रशासन ने चलाया “ऑपरेशन आक्रमण”, किए 52 मुकदमें दर्ज , 87 आरोपितों को किए गिरफ्तार । 

Ajit Sinha

फरीदाबाद : भाजपा सरकार के संरक्षण में पल रहे भू -माफिया ने सैकड़ों लोगो को खुले आसमान के निचे रहने को किया मजबूर,तंवर।

Ajit Sinha

फरीदाबाद के सेक्टर -15 की मार्किट स्थित “खिड़की” की दुकान में लगी भयंकर आग, धु-धु कर जलती हुई दुकान का देखिए वीडियो ।  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!