अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय में श्रीमती अलका लांबा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा- आज एक ओर दिल्ली के तिहाड़ जेल में, जेल मंत्री दिल्ली सरकार के, जो बंद हैं, उनका एक सीसीटीवी फुटेज हमारे सामने आया है। ये आम आदमी पार्टी के वही जेल मंत्री हैं, जो पिछले 3 महीने से अधिक समय से जेल में हैं। कोर्ट लगातार इनकी बेल रद्द कर रहा है।ये वही जेल मंत्री हैं, जिनके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कभी भारत रत्न मांगते हैं, तो कभी उनकी तुलना शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी का अपमान करते हुए, उनसे करते हैं। मैं आपको वीडियो दिखाऊँगी और दोबारा विचार करने को दिल्ली के मुख्यमंत्री से कहूँगी कि क्या आप आज भी इस बात पर कायम हैं कि आपके जेल में बंद जेल मंत्री, सत्येंद्र जैन को भारत रत्न मिलना चाहिए?
क्योंकि आज का सीसीटीवी फुटेज खुलासा ये दिखाता है कि कल तक जो दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री ये कह रहे थे कि जेल में बंद जेल मंत्री सत्येंद्र जैन कोई मसाज नहीं ले रहे थे, वो फिजियोथैरेपी करा रहे थे, उनको जरुरत थी इलाज की, लेकिन आज पता चलता है कि सत्येंद्र जैन, जेल में बंद आम आदमी पार्टी के जेल मंत्री, जिससे मसाज ले रहे थे, वो कोई और नहीं, उसी तिहाड़ जेल में बंद पोक्सो कानून के तहत प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस नाबालिग बच्चियों के बलात्कार का दोषी एक अपराधी तिहाड़ जेल में बंद एक शख्स, जिसका नाम रिंकू बताया जा रहा है, वो कोई और नहीं, मसाज देने वाला एक अपराधी है।
हमारा ये कहना है कि एक के बाद एक लगातार दिल्ली के तिहाड़ जेल, जहाँ पर बड़े से बड़ा खूंखार अपराधी बंद है, वहाँ की सुरक्षा के साथ, नियमों के साथ एक के बाद एक, भाजपा हो या आम आदमी पार्टी समझौता कर रहे हैं। केन्द्र में भाजपा की सरकार है, पुलिस कानून व्यवस्था, जो अधिकारी हैं, इन दोनों की देख-रेख में तिहाड़ जेल की सुरक्षा नियमों के साथ समझौता किया जा रहा है। हमने इसी तिहाड़ जेल में पंजाब के युवा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को प्लान होते हुए देखा और पूरा पुलिस प्रशासन, तिहाड़ जेल फेल हो गया उस साजिश को नाकामयाब करने में, वो कामयाब हुए और सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो जाती है।
आज फिर एक बार देख रहे हैं, मैं आपको बयान और तस्वीरें दिखाऊँगी और बिल्कुल मांग करती हूँ, आम आदमी पार्टी की 8 महिला विधायक इस सबको देखने के बावजूद कि एक बलात्कारी से आपका एक मंत्री, जेल मंत्री जेल के अंदर मालिश ले रहा है और कल मनीष सिसोदिया मीडिया के सामने आकर सत्येंद्र जैन की बीमारी का हवाला देते हुए कह रहे थे कि शर्म आनी चाहिए, हमें। आज अभी तक आम आदमी पार्टी का एक भी नेता, एक भी प्रवक्ता ने आकर इसके ऊपर कोई बयान नहीं दिया है। कोई बड़ी बात नहीं। कल तक मनीष सिसोदिया एक बलात्कारी द्वारा, अपने मंत्री की मालिश का बचाव करते हुए दिखे, आज हो सकता है, मनीष सिसोदिया शिक्षा मंत्री हैं, वोकेशनल ट्रेनिंग क्रांतिकारी वोकेशनल के तहत हो सकता है कि ये भी सफाई आ जाए कि तिहाड़ जेल में बंद एक बलात्कारी को मनीष सिसोदिया के वोकेशनल ट्रेनिंग विभाग ने मसाज की ट्रेनिंग दी थी और वो ट्रेंड किया गया था और वही सत्येंद्र जैन को मसाज दे रहा था, कोई बड़ी बात नहीं है, मनीष सिसोदिया अपनी पार्टी और नेता के बचाव में अब ये भी तर्क लेकर आ जाएं, पर मैं मांग करती हूँ, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष 8 महिला, आम आदमी पार्टी की विधायकों से, तुरंत मीडिया के सामने आएं, कल से धोखे में रखा जा रहा है दिल्ली और देश को, कल से कहा जा रहा है कि उनको झूठा बदनाम किया जा रहा है, नैतिकता के आधार पर लगातार मांग की गई की सत्येंद्र जैन की बेल एक के बाद एक रद्द हो रही है, उनको मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भ्रष्टाचार में लिप्त पाते देख कोर्ट भी उनकी बेल लगातार एक के बाद एक रद्द कर रहा है, ऐसे समय में एक बलात्कारी से मसाज लेना, क्या आम आदमी पार्टी की 8 महिला विधायकों और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को मंजूर है, या अब भी वो चुप रहेंगी या आगे आकर दिल्ली सरकार के ऊपर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर ये दबाव बनाएंगी कि अब बिना समय गंवाए आप सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से बर्खास्त करें?अब मैं आपको जो मैंने कहा, उसके सबूत दिखा रही हूँ, पहला वीडियो और मैं कहूँगी, अभी भी मैं पूछना चाहूंगी कि क्या आज भी, अभी भी इन सब चीजों को देखने के बाद आप भगत सिंह जी का अपमान करते हुए उनकी तुलना करेंगे। (पहला वीडियो, जिसमें एक तरफ आम आदमी पार्टी के जेल मंत्री, सत्येंद्र जैन बलात्कार के अपराधी से हैड मसाज ले रहे हैं, तथा दूसरी तरफ, दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल अपने जेल मंत्री के लिए भारत रत्न की मांग करते हुए दिख रहे हैं, दिखाए गए।) (दूसरा वीडियो, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली की जेलों में वीआईपी कल्चर को खत्म कर दिया, जो कोई नेता यदि जेल में बंद होता था, तो उसको दिया जाता था।) देखिए, आपने एक तस्वीर देखी कि जेल में बंद जेल मंत्री सत्येंद्र जैन की बैरक में चार-चार लोग एक साथ हैं। क्या वो चारों अपराधी हैं? नहीं तो किसी एक अपराधी या तिहाड़ जेल में बंद एक कैदी के कमरे में 4-4 लोग हों? क्या चल रहा है तिहाड़ जेल में, पूछना चाहते हैं। बाहर से खाना आ रहा है, रिमोट कंट्रोल आपको दिख रहा है, बिसलेरी पानी की बोतलें दिख रही हैं, पूरी ऐश हो रही है उसके अंदर। ये राजनीति बदलने वाले अरविंद केजरीवाल अभी भी भारत रत्न मांगेंगे, शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी का बार-बार इन जैसे भ्रष्ट अपने नेताओं से तुलना करने पर, अपमान करने पर आप भगत सिंह जी के परिवार और देश से माफी मांगेंगे, या इस पर भी कोई सफाई देंगे। आज अरविंद केजरीवाल जी पूरी तरह से आप और आपका एजेंडा बेनकाब हो गया है।मैं आप सभी पत्रकार साथियों को कहूँगी, आम आदमी पार्टी लगातार बेनकाब हो रही है। इसमें भाजपा, आम आदमी पार्टी को बचाते हुए साफ दिख रही है। पूछना चाहते हैं कि जब तिहाड़ जेल के अंदर ये सब चल रहा था,आप खामोशी से चुप करके ये सब क्यों देखते रहे? ये तो तिहाड़ जेल के किसी एक ने ये सीसीटीवी फुटेज कह सकते हैं, देशहित में, दिल्ली के हित में, आम आदमी के फेक एजेंडे को बेनकाब करने के लिए किसी तरह लीक की, जारी की, आप और हम तक पहुंची ये सच्चाई।आम आदमी पार्टी बार-बार कह रही है राजनीति के तहत, गुजरात चुनावों के तहत इन सबकी साजिश है। ये तो आँखों देखी सच्ची तस्वीरें हैं। क्या अरविंद केजरीवाल, इस सच्चाई, इन तस्वीरों से आप इंकार कर सकते हैं? राजनीति एक तरफ है। क्या सत्येंद्र जैन जी को नहीं पता था, जिनसे वो, जिन्हें आप फिजियोथैरेपिस्ट बता रहे हैं, जबकि वो बच्चियों के बलात्कार का दोषी है, उससे जो मसाज ले रहे हैं, सत्येंद्र जैन जी बिल्कुल अनजान थे, या उन्होंने सब कुछ वहाँ पर देखने के बाद ये सुविधाएं लीं?तिहाड़ जेल के बिल्कुल सामने दिल्ली सरकार का दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल है, बिल्कुल उसी इलाके में तिहाड़ जेल के पास में, किसलिए, क्योंकि कभी भी, किसी भी कैदी को अगर स्वास्थ्य लाभ की जरुरत पड़े तो कैदियों को तुरंत तिहाड़ जेल से दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाकर ट्रीटमेंट दिलवाया जाएगा। हम पूछना चाहते हैं कि सत्येंद्र जैन इतने गंभीर रूप से बीमार हैं, तो क्यों उन्हें तिहाड़ जेल के बजाय दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में रखकर ये इलाज कराया जा रहा है? क्योंकि वहाँ आते ही ये पूरी तरह बेनकाब हो जाएंगे, कि सत्येंद्र जैन किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं हैं, न उन्हें किसी भी तरह की, इस तरह की सुख सुविधाओं की कतई भी जरुरत है। इसलिए बार-बार इस तरह से किया जा रहा है। इससे पहले आपको याद होगा, सत्येंद्र जैन बीमारी का बहाना लगाकर लंबे समय तक दीन दयाल अस्पताल में ही पड़े रहे। कोर्ट ने ये कहा कि अब केन्द्र सरकार के या किसी दूसरे अस्पताल से सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाए,क्योंकि कोर्ट को भी ये महसूस हो रहा था कि स्वास्थ्य कारणों को बताकर जेल की सलाखों से बचने के लिए वो अस्पताल में पड़े हुए हैं, और वही हुआ। उसके बाद अस्पताल को लगा कि ऐसी कोई गंभीर बीमारी नहीं है, ऐसी कोई इलाज की जरुरत नहीं है और उन्हें तिहाड़ जेल में भेजा गया।
मैं बार-बार इस बात को दोहरा रही हूँ, केन्द्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार तिहाड़ जेल के सुरक्षा और नियमों से समझौता करके देश और दिल्ली की सुरक्षा के साथ एक बहुत बड़ा खिलवाड़ कर रही है। जहाँ बलात्कारी कहें, आतंक के आरोपी कहें, गंभीर अपराधी कहें, वो बंद हैं। साजिशें हुई वहाँ पर, हत्या करने की और पंजाब में हत्या कामयाब भी हुई थी। तो आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इसे हल्के में नहीं लेगी। दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार पर हम दबाव बनाते हैं और ऐसी और खूफिया, जिस तरह से वीडियो हमारे सामने आ रही हैं, ऐसी बहुत सी भी चीजें हैं, जो आने वाले समय में इससे भी ज्यादा हमें चौंका सकती हैं, ये हमें महसूस होता है।
धन्यवाद।
एक प्रश्न के उत्तर में श्रीमती अलका लांबा ने कहा कि कल वो फुटेज हमने देखा है, मटिआला से, आम आदमी पार्टी के विधायक जो गुजरात प्रभारी भी हैं, गुलाब सिंह यादव, अपने ही पार्टी कार्यालय में अपने ही पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा वो बुरी तरह से पीटे गए हैं। आंदोलन से जुड़ा एक कार्यकर्ता है, मैं बहुत करीबी से इन सबको जानती भी हूँ, आंदोलन के समय के हैं, गुस्सा बिल्कुल है, कि जो पार्टी राजनीति में बदलाव के लिए आई थी, धन-बल के इस्तेमाल के खिलाफ आई थी, परिवारवाद के खिलाफ आई थी, आज वही पार्टी, उसी के विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। पैसे लेकर टिकटें बेचने का खेल हो रहा है, एंटी करप्शन ब्रांच द्वारा पकड़े जा रहे हैं, सीबीआई द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़े जा रहे हैं और इन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ता जब देख रहे हैं कि समझौते हो रहे हैं, टिकटे बेची जा रही हैं, खरीदी जा रही हैं, हर तरीके के खेल हो रहे हैं, परिवारवाद हो रहा है, तो स्वभाविक है आंदोलन से जुड़े इस कार्यकर्ता का गुस्सा पार्टी के भीतर अपने नेताओं पर इस तरीके से देखने को मिल रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुलाब सिंह यादव। उससे पहले हमने देखा दिलीप पांडे को भी, वहाँ पर भ्रष्टाचार हुआ, कामों के अंदर, मीडिया ने सवाल पूछे, तो पहले दिलीप पांडे जी ने कहा- भ्रष्टाचार है ही नहीं। फिर अगली लाइन में बोल रहे हैं, वो वीडियो में, आप एफआईआर कराइए, जनता एफआईआर कराए, और वो उल्टा टांगने की गारंटी देकर जिंदाबाद-जिंदाबाद करते हुए निकल रहे हैं। तो आम आदमी पार्टी मात्र 10 सालों में जो 137 साल पुरानी कांग्रेस, जिसमें लोकतंत्र जिंदा है, जहाँ चुनाव होता है और राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाता है, उस पार्टी को वो लगातार चुनौती दे रहे हैं और 10 साल भी वो टिक नहीं पा रहे हैं, पूरी तरह बेनकाब हो रहे हैं। तो मैं फिर कहूँगी नैतिकता के आधार पर अरविंद केजरीवाल, अब आपसे उम्मीद की जा रही थी, पर अब नैतिकता खत्म हो गई, दिल्ली ठगी गई है, हिमाचल को ठगी से बचाने में हम कामयाब हुए हैं, उत्तराखंड और गोवा भी इन ठगों से अपने आप को बचाने में कामयाब हुआ, लेकिन अब गुजरात औऱ दिल्ली नगर निगम में भी हम पूरी ताकत लगाएंगे, एक के बाद इनको तथ्यों और सबूतों के साथ इसी तरह आपके सामने लाकर बेनकाब करेंगे, ताकि गुजरात और दिल्ली के लोगों को, आम आदमी पार्टी और इनके नेताओं की ठगी से हम बचा सकें, इनके धोखे से बचा सकें।एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्रीमती लांबा ने कहा कि आपको मालूम होगा यही वो अरविंद केजरीवाल हैं, जो अपने क्रांतिकारी, आंदोलनकारियों को कहते हैं, स्टिंग करिए, मोबाइल रिकॉर्डिंग करिए, हमें दिखाइए, हमारे सामने लाइए। आज अरविंद केजरीवाल अपने ही बिछाए उस जाल में एक के बाद एक, वो और उनके नेता फंसते चले जा रहे हैं। बिल्कुल, ये एक सच्चाई है, दिल्ली नगर निगम के चुनाव की वोटिंग 4 दिसम्बर को होनी है, वहीं पर गुजरात में पहले चरण का मतदान 1 दिसम्बर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसम्बर को होना है। हम बिल्कुल कोशिश करेंगे, भाजपा की ‘बी’ टीम बनकर जो आम आदमी पार्टी दिल्ली और गुजरात में काम कर रही है, उन्हें हम पूरी तरह बेनकाब करें। समय रहते गुजरात और दिल्ली के सामने आम आदमी पार्टी के इन ठगों की सच्चाई को इन वीडियो के माध्यम से सामने लाएं, ये सबूत हैं, बिल्कुल जो आँखों देखी है, जिसे दिल्ली का कोई व्यक्ति इंकार नहीं कर सकता है।