Athrav – Online News Portal
Uncategorized राष्ट्रीय

असामान्य आकृति वाले बच्चे को लोगों ने बना दिया भगवान

संवाददाता : जालंधर-लुधियाना राजमार्ग पर सतलुज नदी के किनारे स्थित फिल्लौर में असामान्य चेहरे वाले एक बच्चे को आसपास के लोगों ने ‘भगवान’ बना दिया है जिससे वहां मत्था टेकने और मन्नत मांगने वालों की भीड़ लगी रहती है। हालांकि, बच्चे के पिता इससे इत्तेफाक नहीं रखते लेकिन दबाव के कारण लोगों की बात उन्हें माननी पड़ती है। जालंधर जिले के फिल्लौर के जगतपुरा इलाके में रहने वाले एक दिहाडी मजदूर कमलेश का बेटा तथा असामान्य चेहरे वाला नौ साल का प्रांशू आसपास के लोगों के बीच आकर्षण का केंद, बना हुआ है। लोगों का मानना है कि वह भगवान का अवतार है और मन्नत पूरी करता है। इसलिए उसके घर लोगों की भीड एकत्र हो जाती है। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले कमलेश कुमार ने कहा, ‘‘नौ साल के बेटे प्रांशू का जन्म से ही सिर बड़ है। आंखे लंबी तथा कम खुलने वाली हैं। चेहरा चपटा है। उसकी इस असामान्य आकृति के कारण लोगों ने उसे भगवान बना दिया है।’’

कमलेश ने कहा, ‘‘लोग माथा टेकने और मन्नत मांगने आते हैं और अगर मैं मना कर दूं तो उनकी भीड घर पर एकत्र हो जाती है। इस कारण मुझे प्रत्येक गुरूवार को स्कूल से उसकी छुट्टी करानी पड़ती है। मैं उसे गुरूवार को सड़क के किनारे पेड़ के नीचे बैठा देता हूं। लोग वहां आते हैं मन्नत मांगते हैं और जिनकी मन्नत पूरी हो जाती है वह चढ़वा भी चढ़ जाते हैं।’’ कमलेश कहते हैं, ‘‘जब प्रांशू छोटा था तो मैने सीतापुर में उसे डाक्टर को दिखाया था। डाक्टर भी कहने लगे कि ले जाओ इसे यह भगवान का रूप है और जालंधर में बड़ डाक्टरों के पास जाने के लिए हमारे पास पैसे नहीं हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि उसके पास आने वाले लोगों में कोई न कोई ऐसा होगा जो उसकी जांच कराने में हमारी मदद करेगा क्योंकि पैसे के अभाव में हम आज तक दोबारा किसी भी डाक्टर के पास नहीं गए हैं।’’

कमलेश कहते हैं, ‘‘सर्कस वालों समेत कई अन्य लोग पैसे का लालच दिखा कर कुछ दिनों के लिए बच्चा मांगते हैं। मुझे परेशान भी करते हैं। जिस तरह लोग प्रांशू के लिए आते हैं उससे मैं भी कभी कभी सोचने लगता हूं कि सच में वह भगवान ही तो नहीं है।’’

Related posts

उच्चतम न्यायालय ने ठुकराया पंजाब सरकार का अनुरोध

Ajit Sinha

कांग्रेस; दो महिला सांसदों ने सोनिया गाँधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरान के बीच संसद में हुई नोंक- झोंक के बारे आंखों देखा हाल बताया।

Ajit Sinha

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में एनकाउंटर, सर्च ऑपरेशन के दौरान बुरहान वानी के साथी समेत दो आतंकी ढेर

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x