हमला सोपोर में होटल प्लाजा के पास हुआ.हमला शाम लगभग 4.15 बजे हुआ.सीआईपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. खबर को लेकर और जानकारी का इंतजार है. बता दें जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बाद भी आतंकी सक्रिय हैं.दिवाली से एक दिन पहले यानी 26 अक्टूबर को भी श्रीनगर में सीआईपीएफ जवानों पर आतंकी ग्रेनेड से हमलाकर फरार हो गए थे.इस हमले में 18 से अधिक लोगों घायल होने की खबर हैं।
26 अक्टूबर को आतंकियों ने श्रीनगर के करन नगर में स्थित काकासराए इलाके में सीआईपीएफ जवानों को निशाना बनाया था.वहीं 24 अक्टूबर को भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. आतंकियों ने कुलगाम स्थित CRPF कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में सीआईपीएफ का एक जवान घायल हो गया था.इस हमले में 18 से अधिक लोगों घायल होने की खबर हैं।