अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद, जाट मित्र मंडल और सोशल जस्टिस फाउंडेशन जरुरत मंद गरीबों की सहायता में जुटे हुए हैं ताकि समाज में कोई भूखा ना रहे, क्योंकि सारा समाज एक परिवार है। फरीदाबाद एसडीएम के दिशा निर्देश पर लाकडाऊन स्थिति से प्रभावित और जरूरतमंद तक पहुंचकर खाद्य सामग्री वितरण शुरू कर दिया है। जाट मित्र मंडल के प्रधान रामरतन नर्वत, महासचिव महिपाल ङ्क्षसह, वरिष्ठ उपप्रधान राजेंद्र ङ्क्षसह, अमर ङ्क्षसह, राजेंद्र बघेल, अपनी टीम के साथ स्लम बस्तियों में जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री बांट रहे हैं
साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक कर रहें हैं। रामरतन नर्वत ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा में नर सेवा नारायण सेवा भाव सर्वोपरि होता है। उन्होंने कहा की जहां कोरोना का डर लोगों को खाए जा रहा हे वही गरीब लोगों को अपने परिवार की भूख की भी चिंता सता रही हे इसलिय सभी सामाजिक संस्था और मोजिज लोगों से विनती हे की इनकी सहायता के लिय आगे आयें। करोना के साथ साथ भूख से भी लडऩा हे इसलिय हमें नियम का पालन करना हे कोसिस करे की सोसल डिसटेंसिंग बना कर रखें ताकि कोराना के इस चक्र को तोड़ सकें ।मंडल और सोशल जस्टिस फाउंडेशन जरुरत मंद गरीबों की सहायता में जुटा