Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

जाट समाज फरीदाबाद ने आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सभी जातियों के बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:जाट समाज फरीदाबाद के सौजन्य से मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज गांव खेड़ी कलां में सभी जातियों के बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें सैकड़ों बुजुर्गों ने समारोह में हिस्सा लेकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। बुजुर्गों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। जाट समाज फरीदाबाद द्वारा सम्मान स्वरूप सभी बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए। ग्राम वासियों द्वारा सभी बुजुर्गों को गर्म गर्म चाय पिलाई गई और लड्डू खिलाए गए। स्टेज का संचालन कर रहे सत्यपाल नरवत ने बताया कि गांव खेड़ी कलां का कोई भी बुर्जुग वृद्धाश्रम में नहीं रहता यह खुशी की बात है। 

जाट समाज के महासचिव शिक्षाविद एच. एस. मलिक व अपने सहयोगी टी. एस. दलाल, रमेश चौधरी, जितेंद्र चौधरी, कमल चौधरी, शिवराम तेवतिया, रतन सिंह सिवाच, अजय नरवत के साथ खेड़ी कलां गांव में सम्मान समारोह में पहुंचे जाट समाज के महासचिव  एच.एस. मलिक ने बताया कि जाट समाज द्वारा गरीब बच्चों को पढ़ाई में मदद करना, 10वीं व 12वीं कक्षा में स्कूल में टॉप आने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित करना, चाहे वह किसी भी जाति का हो गरीब लड़कियों को मुफ्त सिलाई सिखाना, व मुफ्त में सिलाई मशीन देना, सेक्टर- 16 किसान भवन में निशुल्क डिस्पेंसरी की व्यवस्था,सैनिक के शहीद होने पर उसके परिवार को ₹1 लाख की आर्थिक मदद करना आदि अनेक जनउपयोगी कार्य करते हैं।

इनके अलावा और भी जनहित के कार्य जैसे दिव्यांग व अनाथ बच्चों की मदद करना, गरीब की कन्या की शादी में मदद करना। सभी जातियां व सभी धर्मों के लिए कार्य करते हैं। सम्मान समारोह के मौके पर गांव की तरफ से भी जाट समाज के पदाधिकारियों को गर्म चादर भेंट कर सम्मानित किया गया। गांव खेड़ी कलां के जाट समाज के मोजिज व्यक्तियों द्वारा इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने में पूरा सहयोग किया। जिनमें मुख्य रूप से सत्यपाल नरवत महासचिव किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद, बलजीत सिंह, रामरतन नरवत, जितेंद्र अध्यक्ष किसान सेल इनेलो, कारण दीप डागर, कमल सिंह, धर्मवीर, जिले सिंह पूर्व सरपंच, विक्की डागर, रिशिपाल, रणवीर सिंह, गिर्राज, विजयपाल तेवतिया, जगदीश, हुकमचंद अध्यक्ष परमहंस पब्लिक स्कूल, मंगली, बिंदर, कृष्ण पहलवान, रामवीर, रन  सिंह, नंदू, गोविंद ओमप्रकाश आदि।

Related posts

ब्रेकिंग: हरियाणा बीजेपी ने 22 जिलों में प्रभारियों को किया नियुक्त, विपुल गोयल रोहतक जिले के प्रभारी बने-लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:किसान नेता सतपाल ने बढ़-चढ़कर किसान आंदोलन में भाग लेने की अपील की गांव सागरपुर और फतेहपुर बिलोच के किसानों से

Ajit Sinha

दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नॉएडा में हुई झमाझम बारिश के चलते हुई जलभराव से जूझते रहे सड़कों पर लाखों लोग- देखें

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x