अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जाट समाज फरीदाबाद के सौजन्य से मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज गांव खेड़ी कलां में सभी जातियों के बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें सैकड़ों बुजुर्गों ने समारोह में हिस्सा लेकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। बुजुर्गों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। जाट समाज फरीदाबाद द्वारा सम्मान स्वरूप सभी बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए। ग्राम वासियों द्वारा सभी बुजुर्गों को गर्म गर्म चाय पिलाई गई और लड्डू खिलाए गए। स्टेज का संचालन कर रहे सत्यपाल नरवत ने बताया कि गांव खेड़ी कलां का कोई भी बुर्जुग वृद्धाश्रम में नहीं रहता यह खुशी की बात है।
जाट समाज के महासचिव शिक्षाविद एच. एस. मलिक व अपने सहयोगी टी. एस. दलाल, रमेश चौधरी, जितेंद्र चौधरी, कमल चौधरी, शिवराम तेवतिया, रतन सिंह सिवाच, अजय नरवत के साथ खेड़ी कलां गांव में सम्मान समारोह में पहुंचे जाट समाज के महासचिव एच.एस. मलिक ने बताया कि जाट समाज द्वारा गरीब बच्चों को पढ़ाई में मदद करना, 10वीं व 12वीं कक्षा में स्कूल में टॉप आने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित करना, चाहे वह किसी भी जाति का हो गरीब लड़कियों को मुफ्त सिलाई सिखाना, व मुफ्त में सिलाई मशीन देना, सेक्टर- 16 किसान भवन में निशुल्क डिस्पेंसरी की व्यवस्था,सैनिक के शहीद होने पर उसके परिवार को ₹1 लाख की आर्थिक मदद करना आदि अनेक जनउपयोगी कार्य करते हैं।
इनके अलावा और भी जनहित के कार्य जैसे दिव्यांग व अनाथ बच्चों की मदद करना, गरीब की कन्या की शादी में मदद करना। सभी जातियां व सभी धर्मों के लिए कार्य करते हैं। सम्मान समारोह के मौके पर गांव की तरफ से भी जाट समाज के पदाधिकारियों को गर्म चादर भेंट कर सम्मानित किया गया। गांव खेड़ी कलां के जाट समाज के मोजिज व्यक्तियों द्वारा इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने में पूरा सहयोग किया। जिनमें मुख्य रूप से सत्यपाल नरवत महासचिव किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद, बलजीत सिंह, रामरतन नरवत, जितेंद्र अध्यक्ष किसान सेल इनेलो, कारण दीप डागर, कमल सिंह, धर्मवीर, जिले सिंह पूर्व सरपंच, विक्की डागर, रिशिपाल, रणवीर सिंह, गिर्राज, विजयपाल तेवतिया, जगदीश, हुकमचंद अध्यक्ष परमहंस पब्लिक स्कूल, मंगली, बिंदर, कृष्ण पहलवान, रामवीर, रन सिंह, नंदू, गोविंद ओमप्रकाश आदि।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments