अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के त्रिवार्षिक कर्मचारी चुनाव थर्मल बाटा रोड स्थित एचवीपीएन के 66 केवी सब स्टेशन ऐ-2 पर सर्कल सचिव सन्तराम लांबा व राजेश तेजपाल की मौजूदगी सहित बतौर चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्तिथ रहे एनआईटी फरीदाबाद यूनिट के प्रधान विनोद कुमार शर्मा व यूनिट के सचिव बृजपाल तंवर की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए गए ।
जिसमे सब स्टेशन के सभी स्टाफ मेम्बरान ने बिना किसी मतभेद के सर्वसम्मति से अपनी बॉडी का चयन किया और जेई हरिशंकर को प्रधान, विपिन एलडीसी को उपप्रधान, जेई मनोज कुमार को सचिव, जीएसओ मनोज सिंह को सह-सचिव, एस.ए विनोद कुमार को कैशियर, जीएसओ श्रीमती तरनसुम को संगठनकर्ता नम्बर-एक, एसए राजेश कुमार को संगठनकर्ता नम्बर-दो एवम एएलएम संतोष कुमार को संगठनकर्ता नम्बर-तीन के पद पर एकमत होकर निर्विरोध चुना । इस दौरान दूसरी यूनियन को छोड़ कर आये जेई मनोज कुमार ओसवाल पावर हाउस ने एचएसईबी वर्कर यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर दामन थामा ।
दूसरी ओर सेक्टर-6 स्तिथ 66 केवी सब स्टेशन ईदगाह पर चुनावी प्रक्रिया में बल्लभगढ़ के प्रधान कर्मवीर यादव ने अपने साथियों सहित चुनाव करवाते हुए सभी कर्मचारियों की सर्वसम्मति से जेई नरोत्तम को प्रधान, जेई धर्मबीर को उपप्रधान, जीएसओ राजेश को सचिव, एसए जगराम को कैशियर पद पर निर्विरोध चुना गया । सब यूनिट बॉडी के लिये चुने गये सभी नए पदाधिकारियों को उच्च नेताओं ने संगठन के प्रति गोपनीयता की शपथ दिलाई और आगामी तीन वर्ष के कार्यकाल में कर्मचारी हित मे समर्पित रहकर सभी जुझारू नवनियुक्त पदाधिकारी अपने एचएसईबी वर्कर यूनियन को मजबूती देने का काम करेंगे ।
चुनावी कार्यक्रम के इस मौके पर धीर सिंह, पुष्पेंद्र, अशोक राठी, सोनू गोला, मुकेश शर्मा, हरि निवास, शौकीन खान, राजेश, कुलदीप, देशराज, सियाराम आदि भारी संख्याबल में दफ्तर से बिजली कर्मचारी इस चुनाव में उपस्थित रहे ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments