अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गौतम बुद्ध नगर में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा पहुंचे और ग्रेटर नोएडा की जीएल बजाज कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया। सीएम योगी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट डबल इंजन की सरकार की बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा की भारत को तीसरी बडी शक्ति बनने में उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान रहने वाला है,क्योंकि जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी में एक लाख करोड़ की वृद्धि करने वाला है. अब तो यहां पर मेडिकल डिवाइस पार्क भी बन रहा है.उन्होंने कहा कि जिस प्रतिबद्धता के साथ सरकार काम कर रही है,
वह सबके सामने है. एक तरफ वे लोग थे जो कर्फ्यू लगने थे दूसरी तरफ यह सरकार है जो कर्फ्यू नहीं कावड़ यात्रा शानदार तरीके से करती है. सीएम योगी ने प्रबुद्ध सम्मेलन में वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि यह वही जनपद है जिसे 2017 से पहले मुख्यमंत्री के लिए अभिशप्त माना जाता था. इसीलिए मैंने तय किया की गौतम बुद्ध नगर जैसे उर्वरा क्षेत्र को मैं स्वयं चल कर देखू. मुझे 2017 में यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ. यहां आकर मैं समस्याओं को देखा, यहां के जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देता हूं,उन्होंने यहां की समस्याओं को उठाकर गौतमबुद्ध नगर को देश के अंदर ग्रोथ इंजन के रूप में पहचान दिलाने का काम किया है। गौतम बुध नगर के लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी में शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अपने सुशासन से सिद्ध कर दिया है कि वे सेट राजनेता नहीं कुशल और सफल प्रशासक भी हैं।कार्यक्रम में सीएम योगी के पहुंचने के बाद मौजूद लोगों ने योगी योगी के नारे लगाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा की नोएडा इकाई एक सप्ताह से जुटी थी और सुरक्षा को लेकर भी काफी व्यापक व्यवस्था की गई थी
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments