Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

ज्वैलर का लूटने आए बदमाशों से जबरदस्त मुकाबला, शोर मचाया तो बदमाशों ने ज्वैलर को मार दी गोली, सीसीटीवी फुटेज कैद-देखें

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में स्थित छपरोला गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक ज्वैलर को लूटने का प्रयास किया।  ज्वैलर ने डटकर बदमाशों का मुकाबला किया और शोर मचा दिया। उस पर बदमाशों ने और फायरिंग कर दी।  गोली ज्वेलर के हाथ में लगी है और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तीन बदमाश तमंचे के बल ज्वैलर सनी वर्मा को तो लूटते दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए और सनी वर्मा बदमाशो से दिलेरी से मुक़ाबला करता नज़र आ रहा है। ये घटना बादलपुर थाना क्षेत्र में स्थित छपरोला गांव में दिनदहाड़े हुई।

नोएडा सेंट्रल के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि गाजियाबाद निवासी सनी वर्मा की बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम छपरौला में शिव ज्वेलर्स के नाम पर दुकान है। आज दोपहर 3 बजे के करीब दो बाइक पर सवार हो कर पाँच  बदमाश लूट की नीयत से दुकान पर पहुंचे।  दो बदमाश बाहर खड़े हो कर इंतजार करने लगे।  तीन बदमाश दुकान में घुस गए और सनी वर्मा से सोने के अंगूठी दिखाने को कहा। जैसे ही सनी ने अंगूठी दिखाना शुरू किया।  बदमाशों ने तमंचा निकाल दिया और लूटपाट करने लगे। डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि लूट विरोध पुरजोर तरीके से सनी वर्मा ने किया। पहले बदमाशों ने सनी के सिर पर तमंचा मारकर सनी वर्मा को घायल करने कोशिश की। लेकिन सनी वर्मा बदमाशों से भीड़ गया और शोर मचाने लगा। जिससे  बदमाश घबरा गए और लूट की घटना को अंजाम न दे सके।

तब उन्होंने सनी वर्मा पर गोली चला दी जो उसके हाथ में लगी।  गोली की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा होने लगे बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग खड़े हुए।  लेकिन पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई है।  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसमें घायल ज्वेलर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है

Related posts

सीपी, दिल्ली राकेश अस्थाना ने तीन डिजिटल पहल यानी अनुभूति-क्यूआर कोड आधारित फीडबैक सिस्टम की शुरुआत की है।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: अकॉर्ड हॉस्पिटल की नर्स कविता द्वारा आत्महत्या के मामले में आरोपित नर्सिंग आशीष अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:ऑटो के किराए को लेकर हुए विवाद में हत्या करने के मामले में थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम ने मुख्य आरोपित को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!