अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पूर्व उप-प्रधानमंत्री ताऊ देवी लाल की 109 वीं जयंती पर सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने आरंभ किया तत्पश्चात समस्त कार्यकारिणी के साथ सेक्टर- 12 स्थित टाउन पार्क में ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर माला व पुष्प अर्पित करने के बाद ताऊ देवीलाल अमर रहे जयघोष के नारे बड़े हर्षोल्लास के साथ लगाए।
ताऊ देवीलाल जी की याद में कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रखते हुए जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया व कार्यकारिणी सदस्यों ने 108 कबूतर उड़ा कर श्रद्धांजलि दी। जननायक जनता पार्टी कार्यकारिणी प्रदेश सचिव आशुतोष गर्ग व जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने श्रद्धांजलि देते हुए महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन को रोटी बैंक के लिए अनुदान के रूप में ₹15000 का चेक दिया। इसके बाद ताऊ देवी लाल वृद्ध आश्रम में फल वितरित किये व् शालें ओड़ा कर सभी को सम्मानित किया।
अगली कड़ी में ताऊ देवीलाल जी की याद में राजेश भाटिया द्वारा 108 किलो फल व् 108 किलो मिठाई बंटवाई गई| क्षेत्रीय नागरिकों की सुविधा के लिए पेंशन व् राशन कार्ड कैंप लगाया गया जिसमें पेंशन में आने आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए सरकारी अधिकारी सलाह दी व् राशन कार्ड बनाने के लिए 108 फॉर्म जमा किए गए।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने कहा कि, जिस प्रकार माननीय उपमुख्यमंत्री, युगपुरुष ताऊ चौ० देवीलाल के पद-चिन्हों पर चलते हैं हमें भी इस प्रकार उनके पद-चिन्हों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि, माननीय उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला में मुझे उनकी ही छवि दिखाई देती है और वे हमारे युवा चौ० देवीलाल हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments