अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थित सभागार में कल शाम “उद्भव सांस्कृतिक सम्मान समारोह” में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्धन्य वरिष्ठ साहित्यकार, भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री, वर्तमान में सांसद लोकसभा डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक” को “उद्भव शिखर सम्मान” से तथा उद्भव सांस्कृतिक सम्मान से पत्रकार राजीव निशाना सहित देश की कई जानी-मानी हस्तियां को अलंकृत किया गया।
“उद्भव” साहित्य एवं संस्कृति के प्रति समर्पित एक ऐसी संस्था है जो विगत 27 वर्षों से निरंतर साहित्य संस्कृति एवं भाषा के उत्थान के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत है।
साहित्य, कला, संस्कृति, न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज एवं पत्रकारिता आदि विभिन्न क्षेत्रों की प्रगति में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले प्रखर व्यक्तित्वों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु स्थापित उद्भव संस्था भारतीय मनीषा को नमन करते हुए ‘उद्भव शिखर सम्मान एवं उद्भव मानवसेवा सम्मान प्रदान करती है। इस अवसर पर “उद्भव सांस्कृतिक सम्मान से अलंकृत होने वाले प्रमुख व्यक्तित्वों में महाराष्ट्र के समाजसेवी एवं इंजीनियर मोहन पारा जी आव्हाड, प्राचार्य प्रो. विपिन कुमार अग्रवाल, प्रो. सत्यकेतु सांकृत, इंद्रजीत शर्मा (अमेरिका), शिक्षाविद् डॉ. राजेश्वरी कापड़ी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमचंद्र भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार, लेखिका शोभना मित्तल, जीवन कौशल विशेषज्ञ चंद्रा पी. डोभाल, वरिष्ठ पत्रकार राजीव निशाना, रोबोटिक सर्जन डॉ. शैलेश गुप्ता, प्रो. इशरत जहाॅं, समाज सेवी ममता सोनी, प्रबंधक एवं शिक्षाविद् संजय पांचाल तथा चिकित्सक डॉ. देश राज सम्मिलित थे।
मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी, महानिदेशक, भारतीय जन संचार संस्थान उपस्थित थे, वहीं अध्यक्ष के रूप में महामहिम श्री गनबोल दामजेव, भारत में मंगोलिया के राजदूत, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. अरुण प्रकाश ढौंडियाल, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् और लेखक डॉ. अशोक पांडेय, गगनांचल पत्रिका के संपादक डॉ. आशीष कंधवे , वरिष्ठ कवि-लेखक शैलेंद्र शैल, दिल्ली विधानसभा में मुख्य सचेतक के विशेष कार्याधिकारी मनजीत सिंह राणा के अलावा डॉ. ऐश्वर्या झा, डॉ.हर्षवर्धन आर्य ,नीदरलैंड के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मोहन कांत गौतम, लेखिका आभा चौधरी, कवि-संपादक राकेश पांडेय, डॉ. रमेश कुमार बरनवाल, डॉ. महेंद्र प्रजापति, मदन मोहन गौतम,अमोल प्रचेता, एकता गौतम, गगन भारद्वाज, रामचंद्र बडोनी और विजय यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।