Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

जरा हटके हैं:सोने की टैक्सी, करोड़ों में कीमत, सवारी करने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे,जरूर पढ़े

अगर आपको कहीं जाना हो तो आमतौर पर लोग टैक्सी बुक कर जाना पसंद करते हैं क्योंकि इससे आराम के साथ ही समय की भी बचत होती है. अगर आपसे पूछा जाए कि कभी सोने की टैक्सी की सवारी की है तो आपका क्या जवाब होगा.निश्चित तौर पर आपका जवाब होगा सोने वाली टैक्सी पर कौन यात्रा करता है, फिर तो जिसकी वो टैक्सी होगी वो तो करोड़पति होगा.लेकिन ऐसा नहीं है.जी हां केरल में सोने वाली लग्जरी रोल्स रॉयस टैक्सी में आप भी सफर कर सकते हैं.

हमारे देश में रोल्स रॉयस को अमीरों की सवारी और गरीबों की ख्वाहिश के तौर पर जाना जाता है. केरल में एक पुरानी पीढ़ी के रोल-रॉयस फैंटम को टैक्सी नंबर के साथ देखा गया जिसे एक ट्रक पर ले जाया जा रहा था. इस कार की बॉडी पीले रंग में बिल्कुल सोने की तरह चमक रही थी.इस लग्जरी कार के मालिक ने कहा कि यह सोने की कार केरल में ऑक्सीजन रिसॉर्ट्स में एक पैकेज का हिस्सा है. रिपोर्ट के मुताबिक इस कार में लोगों के सफर के सपने को सच करने के लिए बोबी चेम्मनुर नाम के शख्स ने इस कार को सोने का बनवाया और सिर्फ 25,000 रुपये की कीमत पर इसमें लोगों को यात्रा कराई जाती है.

अगर इस कार की कीमत की बात करें तो रोल्स रॉयस फैंटम के लेटेस्ट जेनरेशन की कीमत भारत में 9.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) है. देश के कई अमीर उद्योगपति और बॉलीवुड के अभिनेता इस कार का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि इस कार को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये संगीतकार बप्पी लहरी की कार है.

Related posts

दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चों ने यूपीएससी परीक्षा में परचम लहराने के बाद पुलिस कमिश्नर एस.एन श्रीवास्तव से मिले, सम्मानित

Ajit Sinha

केजरीवाल सरकार ने 116 सीवेज पंपिंग स्टेशनों पर लगाया ,सीवेज ओवरफ्लो की समस्या से मिलेगी निजात

Ajit Sinha

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा, सुने इस लाइव वीडियो में।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!