अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने यूरोपीय शहरों की तर्ज पर बीआरटी रोड (चिराग दिल्ली से शेख सराय) का सौदर्यीकरण कार्य पूरा कर दिया है। यह सड़क आधुनिकता के साथ-साथ राष्ट्रवाद की झलक भी पेश करती है। सड़क के किनारे लगी स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां और ऐतिहासिक धरोहरों की कलाकृतियां दिल्ली वालों को अपनी दिल्ली पर गर्व का अहसास कराती है। बीअराटी रोड पर किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को रीडिजाइन और सुदर बनाया जा रहा है। आज एक सड़क के सैंपल डिजाइन का निरीक्षण किया। अब 100 फीट चौड़ाई वाली 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का सौदर्यीकरण करेंगे। इसमें जो कमियां रह गई हैं, हम उसको ठीक करके आगे काम शुरू करेंगे। सीएम ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि इसमें जो-जो कमियां रह गई हैं, उसको हमें बताएं, ताकि आगे सुधार किया जा सके। इस दौरान दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक सौरभ भारद्वाज समेत पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लाल बहादुर शास्त्री मार्ग (बीआरटी) पर चिराग दिल्ली से शेख सराय तक यूरोपीय शहरों की तर्ज पर विकसित की गई सड़क का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग दिल्ली की 540 किलोमीटर सड़कों को पहले चरण में सुंदर बनाएंगे और रीडिजाइन करेंगे। जिस तरह से यूरोपियन स्टैंडर्ड की सड़कें होती हैं, इन सड़कों को उस किस्म की बनाएंगे। उस दिशा में यह पहली सड़क है। सड़का का यह लगभग 800 मीटर लंबा स्ट्रेच है, जिसे हमने पायटल आधार पर करके देखा है। इस सड़क में जो-जो अच्छी चीजें हैं, उस पर हम लोग चर्चा करेंगे। साथ ही जो-जो कमियां रह गई हैं, उसको ठीक करके अब हम बाकी 540 किलोमीटर लंबी सड़कों पर काम शुरू करेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की 1280 किलोमीटर सड़कें दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी के पास हैं। पहले चरण में 100 फीट चौड़ी सड़कों को लिया गया है और इन सड़कों की कुल लंबाई 540 किलोमीटर है। हम पहले चरण में इन सड़कों का सौदर्यीकरण करेंगे। सीएम ने कहा कि पायलट आधार पर सुंदरीकृत की गई यह सड़क बहुत अच्छी है। अभी इसमें और अच्छा करने की गुंजाइश है। आगे हम उसको भी ठीक करेंगे। सीएम ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि यूरोपियन तर्ज पर विकसित की गई इस स्ट्रेच में जो-जो अच्छी बातें हैं, वह भी बताएं। साथ ही, इसमें जो-जो कमियां रह गई हैं, उसको भी बताएं, ताकि आगे सुधार किया जा सके। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निरीक्षण के उपरांत ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली की सड़कों को रीडिजाइन और सुदर बनाया जा रहा है। आज एक सड़क के सैंपल डिजाइन का निरीक्षण किया। अब 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का सौदर्यीकरण करेंगे।’’
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गत दिनों 6 अप्रैल 2021 को नेहरू नगर के सैंपल स्ट्रेच का दौरा किया था और तब सीएम ने दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड की सड़कों के अनुरूप विकसित करने की इच्छा जताई थी। मुख्यमंत्री के सुझाव के बाद बीआरटी रोड (चिराग दिल्ली से शेख सराय तक) के एक हिस्से को एक मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए चुना गया। इस हिस्से में पहले से ही एफओबी के चारों तरफ फुटपाथ और खुले ग्रेनाइट फर्श वाले स्थान हैं। साथ ही, यहां प्लांटर्स के लिए जगह भी है, जिन्हें विकसित किया जा सकता है। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने सड़क के इस भाग को टी-3 एप्रोच रोड के डिजाइन पैटर्न की तर्ज पर विकसित किया है। दिल्ली सरकार ने पहले चरण में दिल्ली की कई प्रमुख सड़कों को चिंहित किया गया है, जिनकी कुल लंबाई 540 किलोमीटर है। *आधुनिकता के साथ सड़क के किनारे दिखेगी राष्ट्रवाद की झलक*बीआरटी रोड के चिराग दिल्ली से शेख सराय तक की 800 मीटर का यह स्ट्रेच आधुनिकता के साथ-साथ राष्ट्रवाद की झलक भी प्रस्तुत करता है। यूरोपीय शहरों की तर्ज पर सड़क को पूरी तरह से आधुनिक तरीके से बनाया गया है। साथ ही, लोगों में राष्ट्रवाद के प्रति अलख जगाने के लिए सड़क के किनारे भगत सिंह और रानी लक्ष्मी बाई जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की दो-दो मूर्तियां लगाई गई हैं। इसके अलावा, दो फौब्बारे, एफओबी पर कलाकृति, 10 सैंड स्टोन बेंच, संगमरमर की बुद्ध प्रतिमा, स्टेट ऑफ आर्ट इंफो बोर्ड, 10 इस्पात तत्व, सैंड स्टोन आर्ट का कार्य किया गया है। सड़क के एक तरफ साइकल ट्रैक और फुटपाथ बनाया गया है। साथ ही, बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया है, ताकि धूल प्रदूषण न हो सके।
*बीआरटी रोड पर यह कार्यं हुए-*
1-तीन से चार स्तरीय हरियाली।2-सिंचाई टैंक और पानी आपूर्ति की पहुंच।3-फव्वारों का विकास4- एफओबी का सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकास।5- हरियाली के बीच खूबसूरत मूर्तियां लगाना।6- साइकिल ट्रैक का विकास।7- नियमित अंतराल पर बैठने की व्यवस्था।8- महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए फुटपाथ पर अच्छी रोशनी।9- विद्युत केबल बिछाने का काम पूरा।10- स्थान के पूरे माहौल को उम्दा बनाना।
———-
*इस मॉडल सड़क पर उपलब्ध प्रमुख तत्व-*
1- बस स्टाप पहले से मौजूद।2- एमवी पार्किंग (चार पहिया) पहले से मौजूद।3- एमवी पार्किंग (दो पहिया) यहां आवश्यकता नहीं।4- साइकिल पार्किंग की इस हिस्से में आवश्यकता नहीं।5- ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा, स्टैंड, ग्रामीण, फटफट सेवा और ई-रिक्शा स्टैंड की आवश्यकता नहीं।6- पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के लिए बस स्टॉप के पास पार्किंग की व्यवस्था है।7- पीने का पानी और सार्वजनिक शौचालय अभी नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में बना दिया जाएगा।8- कियोस्क और स्ट्रीट वेंडर जोन के लिए जमीन उपलब्ध।9- पार्कलेट्स उपलब्ध है।10- सिक्युरिटी और पुलिस पहले से बूथ उपलब्ध।11-कम्युनिटी लाइब्रेरी और नोटिस बोर्ड उपलब्ध।12- ट्री ग्रेटिंग और ट्री गार्ड के साथ पेड़ उपलब्ध।13- प्लांटर्स, बैंच और बैठने का स्थान, बोलार्ड्स, फर्श पैटर्न उपलब्ध है।14- कर्ब कट और टैक्टाइल फर्श बना है।15- पैदल यात्री सब-वे और ओवर ब्रिज का नवीनीकरण किया गया है।16- नक्शे और साइनेज मौजूद है।