Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी दिल्ली

केजरीवाल सरकार ने डीटीयू में तैयार करवाए 2 वर्ल्ड क्लास 12 मंजिला हॉस्टल, उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार अपने यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को बेरोहिणी में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस 12 मंजिला 2 नए हॉस्टल तैयार किए गए है। नवनिर्मित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम बॉयज हॉस्टल और वीरांगना लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल से 1,000 स्टूडेंट्स यहां मौजूद अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।  बुधवार को उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका उद्घाटन किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार में आने के बाद से ही हमारा उद्देश्य अपने उच्च शिक्षा संस्थाओं को बेहतर बनाते हुए सपने स्टूडेंट्स को वर्ल्ड-क्लास शिक्षा व सुविधाएं मुहैया करवाना है।  स्टूडेंट्स को बेहतर हॉस्टल सुविधाएं देना इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।  उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए नीतियां बनाना और शिक्षा सुविधाओं के लिए धन उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन देश के बेहतर भविष्य और बेहतर अर्थव्यवस्था की नींव रखना शिक्षा संस्थानों की जिम्मेदारी है।

 सिसोदिया ने कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी एडमिशन की जरूरत पूरा कर रही है| सिर्फ डीटीयू में ही पिछले 7 साल में सीटों की संख्या 6,000 से बढ़कर 15,000 हो गई| उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी का एक और बड़ा काम प्रॉब्लम सॉल्वर तैयार करना है।  आज देश के सामने एक बहुत बड़ी समस्या ये है कि यहां 12 करोड़ लोग बेरोजगार है और 27 करोड़ लोग ऐसे है जो प्रतिदिन 35-40 रुपये से भी कम कमाते है| हमारे यूनिवर्सिटीज को ऐसे स्टूडेंट्स तैयार करने की जरूरत है जो इस समस्या का हल निकाल सकें| उन्होंने आगे कहा कि आज जापान-जर्मनी ऐसे देश जो विश्व-युद्ध में पूरी तरह तबाह हो चुके थे उनकी प्रति व्यक्ति आय भारत की प्रति व्यक्ति आय से 25-30 गुणा ज्यादा है| इसका सीधा अभिप्राय है कि कही न कही कोई कमी रह गई है और जिसे स्कूल सिस्टम व यूनिवर्सिटी सिस्टम के माध्यम से ही खोजते हुए दूर किया जा सकता है|  इसके लिए हमारे विश्वविद्यालयों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि दुनिया भर के विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों ने उस देश के इतिहास में उसके वर्तमान को बदलने में क्या भूमिका निभाई है।

सिसोदिया ने कहा कि डीटीयू विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शानदार काम कर रहा है, जिसके कारण यह विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में ये आगे बढ़ रहा है । यूनिवर्सिटी को इंडिया टुडे रैंकिंग में 8वां स्थान मिला है और एनआईआरएफ रैंकिंग में यूनिवर्सिटी जहाँ 2015 में 63वीं रैंक पर थी अब 2022 में 35वें  रैंक पर पहुँच गई है| साथ ही डीटीयू  विज्ञान के क्षेत्र में अपने विभिन्न रिसर्च के साथ ह कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में दिल्ली सरकार को सपोर्ट भी कर रही है।ज्ञात हो की 12 मंजिला डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम बॉयज हॉस्टल में 107 कमरे है जिसमें 321 स्टूडेंट्स रह सकते है वही वीरांगना लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल में कुल 227 कमरे हैं जिसमें 681 स्टूडेंट्स रह सकते है. इसके अतिरिक्त यहां पूर्व से ही कई अन्य हॉस्टल भी मौजूद है जिनकी कुल क्षमता लगभग 1600 है| इन दोनों हॉस्टल के साथ डीटीयू अब अपने हॉस्टल में 2600 से अधिक स्टूडेंट्स को समायोजित कर सकता है| साथ ही यहां आने वाले दिनों में 2 नए अकेडमिक ब्लाक भी बनकर तैयार हो जाएंगे। 

*नवनिर्मित हॉस्टल में यह सुविधाएं है मौजूद*

-> फुल फर्निशड और एयर-कंडीशन कमरे
-> टीवी रूम   
-> इंडोर गेम एरिया
-> रीडिंग व इंटरनेट रूम
-> डाइनिंग रूम
-> एक्टिविटी रूम 
-> गेस्ट रूम

 उल्लेखनीय है कि उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर बवाना के विधायक जय भगवान उपकार,दिल्ली विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. योगेश सिंह, डीटीयू के उपकुलपति जेपी सैनी, अंबेडकर विश्वविद्यालय की उपकुलपति अनु सिंह लाठेर सहित  विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़:पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता एवं उपनेता नियुक्त-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछे गए 100 सवालों में से एक भी सवालों का जवाब नहीं दिया-जयराम रमेश

Ajit Sinha

कुख्यात अपराधी जयमित उर्फ़ मोनू पर 60000 रूपए का इनाम घोषित था, पकड़ा गया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x