Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी दिल्ली नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण कम होने के बाद प्रतिबंध हटाए, स्कूल -कॉलेज सोमवार से खुलेंगे

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट नई दिल्ली:
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण कम होने के बाद प्रतिबंध हटा लिए हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर स्कूल-कॉलेज 29 नवंबर सोमवार से खोल दिए जाएंगे। सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रक को 27 नवंबर से प्रवेश दिया जाएगा। अन्य ट्रक के प्रवेश पर 3 दिसंबर तक बैन रहेगा। सरकारी दफ्तरों को 29 नवंबर से खोल दिया जाएगा। सार्वजनिक परिवहन से आने की एडवाइजरी जारी की गई है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर पिछले 3 दिनों से लगातार प्रदूषण के स्तर में सुधार हो रहा है। दिवाली से पहले जो प्रदूषण की स्थिति थी, उस स्थिति में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंच चुका है। दिवाली के बाद से लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा था। उसको देखते हुए दिल्ली के अंदर रूटीन कार्रवाई के अलावा कई सारे प्रतिबंध लगाए गए थे।उन्होंने कहा कि दिल्ली के उच्च अधिकारियों के साथ आज समीक्षा बैठक में प्रमुख निर्णय लिए गए हैं। दिल्ली के अंदर बाहर से ट्रक  का प्रवेश अभी तक अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद था। बैठक में निर्णय लिया है कि 27 नवंबर से ट्रक जो सीएनजी और इलेक्ट्रिक से चलता हो, को प्रवेश दिया जाएगा, बाकी ट्रक के प्रवेश पर 3 दिसंबर तक बैन रहेगा। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं की गाड़ियों को प्रवेश मिलेगा।
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर स्कूल, कॉलेज, इंस्टिट्यूट और लाइब्रेरी 29 नवंबर सोमवार से खोल दिए जाएंगे। इसके अलावा सरकारी विभागों में वर्क फ्रॉम था और सरकारी दफ्तर बंद थे। अब उनको 29 नवंबर से खोल दिया जाएगा। इसके लिए सभी सरकारी कर्मचारियों को एडवाइजरी है कि वह ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें। सरकार ने अभी सीएनजी की निजी बसें हायर की हैं। इन बसों को जो मुख्य कॉलोनी हैं जहां से दिल्ली सरकार के कर्मचारी आते हैं वहां पर लगाया जाएंगी। इन्हें नीमड़ी कॉलोनी, गुलाबी बाग, तिमारपुर जैसी कॉलोनियों में लगाया जाएगा। जहां पर सरकारी कर्मचारी रहते हैं, वहां से विशेष बसें शुरू की जाएंगी, ताकि वह आ सके। दूसरा सरकारी कर्मचारी मेट्रो का उपयोग करें। दिल्ली सचिवालय से आईटीओ और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन पर शटल बस सुविधा शुरू की जाएगी, ताकि शटल बस सेवा से सचिवालय आ सकें। जिससे की ऑफिस खुलें तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग ज्यादा करें। निजी गाड़ियों का कम से कम इस्तेमाल करें।उन्होंने कहा कि अभी निर्माण कार्य और डिमोलिशन पर सरकार ने प्रतिबंध हटाए थे। सभी लोगों को निर्देश दिए थे कि किसी भी तरह से 14 गाइडलाइंस का उल्लंघन ना करें। पूरी दिल्ली के अंदर कंस्ट्रक्शन- डिमोलिशन में यदि किसी भी तरह का उल्लंघन पाया जाता है तो तत्काल प्रभाव से काम बंद किया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा। इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। इन चीजों को खोल रहे हैं लेकिन प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। इसलिए सभी लोगों को सहयोग करना जरूरी है। हम मिलकर ही इस प्रदूषण को और कम कर सकते हैं। दिल्ली की हवा बेहतर हो सकती है। अभी तक 1221 स्थानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें से 105 जगह पर निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया। सरकार की ओर से प्रतिदिन क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है। वर्तमान स्थितियों में सुधार होगा। लेकिन सरकार जरुरत पड़ने पर किसी भी कड़े कदम को उठाने से पीछे नहीं हटेगी।

Related posts

केजरीवाल सरकार दिल्ली की 39 अनधिकृत कॉलोनियों व 4 गांव में बिछाएगी सीवर लाइन, करीब 3 लाख लोगों को होगा फायदा

Ajit Sinha

आतिशी ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी ने पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया-और क्या खुलासा किया, सुने लाइव वीडियो में।   

Ajit Sinha

नई दिल्ली: पंजाब महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनी श्रीमती बलबीर सोढ़ी (रानी)

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x