अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों झूठ बोलने में माहिर हैं। दिल्ली के बुराड़ी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों को शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान दिल्ली के स्वर्णिम काल की याद दिलाई, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर विकास हुआ था। उन्होंने कहा कि सड़कें, फ्लाईओवर, मेट्रो जैसी विशाल बुनियादी योजनाएं दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान लाई गई थीं।
भाजपा-आम आदमी पार्टी की पोल खोलते हुए खरगे ने कहा कि ये दोनों पार्टियां कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने में एक साथ थीं और अब फिर से एक साथ हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे भाजपा और केजरीवाल की टीम ने एक साथ मिलकर कांग्रेस के खिलाफ अन्ना हजारे का आंदोलन शुरू किया था।आम आदमी पार्टी के नेताओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे स्वर्ग से उतरकर आए हों। उन्होंने पूछा, अगर आम आदमी पार्टी के नेता ईमानदार हैं तो वे जेल क्यों गए और शराब घोटाला क्यों किया। खरगे ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसा व्यवहार करती है जैसे उसके सत्ता में आने से पहले दिल्ली में कुछ था ही नहीं। वहीं आरएसएस प्रमुख के बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस का मानना है कि देश को आजादी 1947 में नहीं, बल्कि उस दिन मिली जब मोदी प्रधानमंत्री बने।
आम आदमी पार्टी के दावों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यमुना में जहरीले प्रदूषण का जिक्र किया और लोगों से कहा कि वे मोदी-केजरीवाल दोनों से यमुना नदी में डुबकी लगवाएं। उन्होंने कहा कि वे लोगों को स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ पानी भी नहीं दे पाए।खरगे ने केजरीवाल के मुफ्त बिजली और पानी के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए पूछा, क्या वह यह सब अपनी जेब से पैसे दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘मुफ्त पेयजल’ योजना शीला दीक्षित ने शुरू की थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने मुफ्त भोजन और मुफ्त शिक्षा देने वाली योजनाएं शुरू कीं। उन्होंने कहा, ये सभी सरकारी योजनाएं हैं और कोई भी अपनी जेब से पैसे नहीं देता है, जैसा कि केजरीवाल दावा कर रहे हैं। खरगे ने दिल्लीवासियों से कांग्रेस को दोबारा से सत्ता में लाने का आग्रह किया और लोगों की सहूलियत के लिए पार्टी की ओर से दी जा रही गारंटियों के बारे में बताया। इस अवसर पर काजी निजामुद्दीन, गुरदीप सप्पल, शकील अहमद, दानिश अबरार और बुराड़ी के उम्मीदवार मंगेश त्यागी सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments