Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

खरगे बोले- पीएम मोदी अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे, इसलिए वह झूठों के सरदार हैं

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कर्नाटक के कोलार में लोकसभा चुनाव के लिए विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए महंगाई, बेरोज़गारी, इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले समेत विभिन्न मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। इससे पहले राहुल गांधी ने मांड्या में भी विशाल जनसभा को संबोधित किया। विशाल भीड़ के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा लगातार गारंटी की बात करते हैं, लेकिन हर साल दो करोड़ नौकरियों का क्या हुआ, जिसका वादा नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में किया था।  कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में अपनी पांच गारंटी को सफलतापूर्वक पूरा किया है। भाजपा ने गारंटी शब्द भी कांग्रेस से कॉपी किया है। पिछले दस वर्षों में पीएम मोदी अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रहे हैं, यही वजह है कि उन्हें झूठों के सरदार कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश की जनता आसमान छूती महंगाई से जूझ रही है। बेरोजगारी दर चार दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक सूखे से जूझ रहा है, लेकिन मोदी सरकार ने राज्य को धनराशि देने से इनकार कर दिया है, जिसमें मनरेगा के लिए धनराशि भी शामिल है। देश की वित्त मंत्री ने धन के हस्तांतरण में राज्य की उचित हिस्सेदारी पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा उठाए गए एक भी सवाल का जवाब देने की जहमत नहीं उठाई है। आज देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला हो रहा है। इस लोकसभा चुनाव का उद्देश्य भाजपा को हराना और भाजपा से हमारे लोगों, हमारे लोकतंत्र और हमारे संविधान की रक्षा करना है।वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी एक साक्षात्कार में इलेक्टोरल बॉन्ड पर सफाई दे रहे थे। मोदी कहते हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड पारदर्शी योजना है, लेकिन, चंदा किसने-किसको दिया, ये बात छिपा दी। फिर जब सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द कर डेटा सार्वजनिक करने को कहा तो ही पता चला कि अगर किसी कंपनी को ठेका मिला तो उसने कुछ दिन बाद ही भाजपा को करोड़ों का चंदा दिया। यदि किसी कंपनी पर जांच एजेंसी कार्रवाई करती है, तो वही कंपनी भाजपा को चंदा देती है और जांच बंद हो जाती है। सड़कों पर इसे वसूली और हफ्ताबाजी कहा जाता है, जो छोटे-मोटे गुंडे करते हैं। इसलिए इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट है।हिस्सेदारी न्याय का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में पिछड़े वर्ग की 50  प्रतिशत, दलित वर्ग की 15 प्रतिशत, आदिवासी वर्ग की आठ प्रतिशत, अल्पसंख्यकों की 15 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के गरीबों की पांच प्रतिशत आबादी है। मगर इस 90 प्रतिशत से ज़्यादा आबादी की कहीं भागीदारी नहीं है।केंद्र में कांग्रेस सरकार आने पर जातिगत जनगणना और आर्थिक सर्वे कराया जाएगा।  देश में बढ़ती असमानता का ज़िक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज मोदी सरकार के शासन में 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना देश के 70 करोड़ लोगों के पास है। अडानी जो चाहते हैं, नरेंद्र मोदी उन्हें सौंप देते हैं। कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता को चुनाव में पांच गारंटी दी थीं। राज्य की कांग्रेस सरकार ने सभी गारंटी पूरी कर दी हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर किसानों की सुनवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वादे दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में हर गरीब महिला के खाते में हर महीने दो हजार रूपये डाल कर दिखाए हैं। अब कांग्रेस पूरे देश की गरीब महिलाओं के खाते में हर महीने साढ़े आठ हजार रूपये डालकर दिखाएगी। महालक्ष्मी योजना करोड़ों परिवारों की तकदीर बदलने वाला क्रांतिकारी कदम बनने जा रही है। उन्होंने इस दौरान युवाओं से केंद्र में ख़ाली पड़े 30 लाख सरकारी पद भरने, ट्रेनिंग के लिए अप्रेंटिसशिप कानून लागू करने जैसे वादे दोहराए। उन्होंने किसानों के लिए एमएसपी कानून लागू करने और कर्ज माफी का भी वादा किया। दोनों नेताओं ने जनता से कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताकर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया। इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Related posts

फरीदाबाद: 37 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला-2024 का राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किया उद्घाटन

Ajit Sinha

ट्रैवल एजेंट अखिलेश तिवारी की हत्या के मामले में पूर्व सैनिक व 4 बसों के मालिक संजेश चौहान गिरफ्तार

Ajit Sinha

कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x