अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इसे देश की बदकिस्मती बताते हुए कहा कि मोदी बिहार में चुनावी भाषण देते हैं, लेकिन दिल्ली में हो रही सर्वदलीय बैठक में नहीं आ सकते, यह शर्म की बात है।कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान के जयपुर में ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित कर रहे थे।
खरगे ने अपने भाषण की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की और कहा कि राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर जा कर पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात की, लेकिन मोदी न तो सर्वदलीय बैठक में आए और न ही कश्मीर गए। उन्होंने मोदी के ’56 इंच की छाती’ और ‘घर में घुसकर मारूंगा’ जैसे बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी बातों के बजाय उन्हें बिहार से आकर दिल्ली में बैठक में शामिल होना चाहिए था और देश को अपनी योजना के बारे में बताना चाहिए था।भाजपा मंत्री पीयूष गोयल के ‘देश में देशभक्ति की कमी’ वाले बयान पर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पीयूष गोयल देश के लोगों पर सवाल उठा रहे हैं कि हमारे पास देशभक्ति की कमी है। उन्होंने कहा कि आजादी के लिए लड़ने वाले गांधी जी की हत्या हुई, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दी। अगर उनमें देशभक्ति की कमी होती, तो क्या वे ऐसा करते। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए पूछा कि क्या उसके पास देश के लिए इतने बड़े बलिदान का कोई रिकॉर्ड है।खरगे ने आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए पूछा कि विभिन्न शहरों में करोड़ों की संपत्ति खड़ी करने के लिए उसके पास पैसा कहां से आया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी का कोई कार्यक्रम होता है तो उसके कार्यकर्ताओं को परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने रायपुर अधिवेशन का आयोजन किया तो ईडी ने उसके नेताओं पर छापेमारी शुरू कर दी। अहमदाबाद अधिवेशन के सफल समापन के बाद ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। भाजपा को जैसे ही लगता है कि कांग्रेस मजबूत हो रही है, वह जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर उसे दबाने की कोशिश करने लगती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ऐसे दबाने वाली नहीं है।कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार को कमजोर बताते हुए कहा कि वह चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की बैसाखी पर खड़ी है। जैसे ही कोई बाहर निकलने का फैसला करेगा, सरकार गिर जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के झूठे वादों को भी गिनाया।हिंदू समाज को एकजुट करने के भाजपा के कथित दावों की पोल खोलते हुए खरगे ने राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली के मंदिर में पूजा करने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक द्वारा उस मंदिर को गंगाजल से धोने की घटना का जिक्र किया। उन्होंने भाजपा से पूछा, अगर हिंदू एक हैं, तो वह दलितों को क्यों अपमानित कर रही है। उन्होंने राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि एक महीने में तीन दलितों की हत्या हुई, लेकिन पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई।इस दौरान खरगे ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर पर की गई अपमानजक टिप्पणी का भी जिक्र किया। संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विपक्ष के नेता टीकाराम जूली, सीपी जोशी समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments