अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सैंकेंडरी स्कूल सैक्टर-7 सी में स्वर्ण जयंती व वार्षिकोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के उद्योग मंत्री विपुल गोयल महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद मेहता व जीपीआरएस संस्थान के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथियों में बीजेपी नेता तिगांव विधानसभा राजेश नागर, प्रमुख समाजसेवी मनवीर यादव सीकरी,जोहर बंसल, विष्णु गुप्ता,राजकुमार नेता समाज सेवक एवं लायंस क्लब फरीदाबाद सिटी के प्रधान आर.के. चिलाना, राकेश जग्गी, पी.एस. बेदी, अनुराग गर्ग ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपना अमूल्य समय दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र व छात्राओं के द्वारा कई समाजिक सरोकार को रखते हुए कई शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रंगारंग कार्यक्रम काफी सराहनीय उत्साहवर्धक रहा। मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने अपने सम्बोधन मे विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए परीक्षा अध्ययन के बाद तकनीकी अध्ययन के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है और समाज में कैसे आगे बढऩा, नई उचांईयो को कैसे छूना है यह सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने अभिभावकों को विद्यार्थी के विकास के लिए आवहान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रीटा जग्गी ने आए हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देने के लिए सभी अतिथियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।