अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-77 स्थित केएलजे प्लेटिनम फ्लोर प्रथम तल पर गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से आग लग गई और सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने के प्रयास में अल्पना श्रीवास्तव नामक एक महिला के दोनों हाथ झुलस गए। उनका इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।
पीड़ित अल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को दोपहर गैस कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय घरेलू गैस सिलेंडर देकर गया था। उन्होंने वह सिलेंडर लगा लिया। उस समय उन्हें गैस की बदबू भी आई। उन्होंने सिलेंडर और गैस पाइप को चारों तरफ से देखा,पर कुछ नहीं मिलने पर चूल्हा चालू करके किसी काम से रसोई गैस से बाहर चली गई। थोड़ी देर बाद रसोई में लौटी, तो सिलेंडर और गैस पाइप में आग लग चुकी थी। उन्होंने आग बुझाने का भी प्रयास किया,लेकिन आग काबू से बाहर हो गई थी। इसके बाद उन्होंने मदद के लिए पड़ोसियों को आवाज लगाई। अल्पना के पति विवेक श्रीवास्तव उस समय नोएडा अपनी कंपनी में और बेटा तनय स्कूल में था। घर पर काम करने वाली बाई रामवती और पड़ोसी का बच्चा मौजूद था। अल्पना के कहने पर रामवती बच्चे को लेकर फ्लैट के बाहर चली गई थी। शोपीस बने रह गए अग्निशमन उपकरण अल्पना द्वारा सहायता के लिए आवाज लगाने में पड़ोसी पहुंच गए। उस समय पूरी रसोई जल रही थी।
पड़ोसियों ने सोसायटी में लगे अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उनमें पानी का प्रेशर नहीं था। इसके अतिरिक्त आग बुझाने वाले सिलेंडर भी काम नहीं कर रहे थे।इसके बाद पड़ोसी को फ्लैट के बाहर ले गए और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। कुछ देर बाद ही सिलेंडर फटने का जोर से धमाका हुआ। यह गनीमत रही कि अल्पना और पड़ोसी फ्लैट से समय रहते बाहर निकल आए, जिससे किसी तरह का जान-माल का नुकसान होने से बच गया। अल्पना ने बताया कि सिलेंडर फटने से पूर्व पड़ोसियों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी थी, लेकिन दमकल की गाड़ियां सिलेंडर फटने के डेढ़ घंटे बाद पहुंची, तब तक पड़ोसियों ने आग पर काबू पा लिया था।