अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: कोविड-19 महामारी से संक्रमित मरीजो की सुविधा के लिए जिलाधीश अमित खत्री द्वारा जिला के 6 निजी अस्पतालों को उनके स्टाफ सहित अधिग्रहित कर सिविल सर्जन गुरूग्राम को अलाट किया गया है। इन अस्पतालों में मैट्रो अस्पताल, नारायणा अस्पताल, सिगनेचर अस्पताल, कोलंबिया एशिया अस्पताल, पार्क अस्पताल तथा डब्ल्यू प्रतिक्षा अस्पताल शामिल हैं। जिलाधीश द्वारा चल-अचल संपति अधिग्रहण अधिनियम 1973 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन सभी निजी अस्पतालांे व उनके स्टाफ अथवा मैनपाॅवर सहित अधिग्रहण किए गए हैं।
आदेशों में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के अंतर्गत मानेसर के मिडियोर अस्पताल को डेडिकेटिड कोविड अस्पताल निर्धारित किया गया है परंतु किन्ही तकनीकी कारणों से इस अस्पताल को कार्यान्वित होने में समय लग रहा है। इस स्थिति को मध्य नजर रखते हुए सिविल सर्जन गुरूग्राम डा. जे एस पुनिया द्वारा 600 आइसोलेशन बैड की तुरंत प्रभाव से आवश्यकता के चलते इन निजी अस्पतालों को स्टाफ व मैनपाॅवर सहित अधिग्रहित करने का अनुरोध किया गया था। सिविल सर्जन द्वारा 600 आइसोलेशन बैड की मांग में इन सभी 6 अस्पतालों में प्रत्येक में 100-100 बैड आइसोलेशन के लिए उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया था। महामारी के दौरान जनहित को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश द्वारा इन निजी अस्पतालों का अधिग्रहण किया गया है और ये अस्पताल सिविल सर्जन को अलाट किए गए हैं।