अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी व जननायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिन्द ने आज फरीदाबाद के मेग्पाई रिसोर्ट काम्पेल्क्स में कार्यकर्ताओं से मिले व आगमी रणनीति पर चर्चा की, साथ ही चुनावी समीक्षा की। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस तरह से भाजपा के प्रत्याशी चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है उससे लग रहा है कि चुनाव आयोग भाजपा – आयोग बन गया है। भाजपा के प्रत्याशी सरेआम वोटिंग वाले दिन वोटिंग स्लिप के साथ पर अपने पर्चे बांट रहे थे। पोलिंग बूथ पर बूथ कैप्चरिंग की जा रही थी लेकिन चुनाव आयोग मूक दर्शक बना हुआ था।
इसी दौरान पलवल जाते समय बल्लभगढ़ फ्लाई ओवर पर पंडित नवीन जयहिन्द व कार्यकर्ताओं को एक बुजुर्ग हाईवे पर एक्सीडेंट में बुरी तरह से जख्मी हालत में मिला जिसे एक मोटर साईकिल सवार ने टक्कर मार दी । बुजुर्ग का एक पैर टूट गया और सिर में काफी गहरी चोट आई। नवीन जयहिन्द ने खुद उसे अपनी गाड़ी में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। एक बार फिर नवीन जयहिन्द ने इंसानियत का परिचय देते हुए एक जान बचाई।