अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :अपराध शाखा ,सेक्टर -39 ने परसों बुधवार को एक कंपनी के मैनेजर से हुई लूट के मामले में 5 लूटेरों को गिरफ्तार किए हैं। पकडे गए लूटेरों ने अपने वैगनआर कार से पहले तो मैनेजर की स्कूटी में टक्कर मार दी और हथियार से जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे नोटों से भरे हुए बैंग छीन कर फरार हो गए थे। बैग में नगद 653800 रूपए रखे हुए थे। पुलिस ने सभी लूटेरों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया हैं, ताकि वारदात में इस्तेमाल की गई हथियार,लूटी हुई नगदी व वारदात में शामिल कार बरामद किए जाएंगें। यह खुलासा आज डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया।
डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विनय निवासी गांव ओली पुर ,थाना उन्नी मिला ,सीतामढ़ी ,बिहार हाल आईएनए मार्किट ,दिल्ली ने थाना सेक्टर – 53 में एक शिकायत दी थी कि उल्लतमस फोरेंस कंपनी, प्लाट न. 564 ,सेक्टर -52 ,गुरुग्राम में वह मैनेजर के पद पर नौकरी करता हैं । उसमें उसने कहा था कि कंपनी के मालिक इरफ़ान ने 6 लाख 53 हजार 800 रूपए लाने के लिए कहा था। इन पैसों को एक बैंग रख कर वह आईएनए मेट्रो में सवार होकर 17 अप्रैल बुधवार को हुड्डा सिटी मेट्रो स्टेशन पहुंच गया वहां मेट्रो से उत्तर कर वह बहार आ गया। वहां से वह एक स्कूटी पर सवार होकर अपने कंपनी जाने के लिए निकला जैसे ही वह आरडी गेट सिटी के गेट न. 3 पर पहुंचा तो पीछे से एक वैगनआर कार ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे वह निचे सड़क पर गिर गया और कार में से 4 लड़के उतरे व उस पर पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी देकर ,उससे नोटों से भरा बैंग छीन कर फरार हो गए,उनका कहना हैं कि इसके बाद थाना सेक्टर -53 ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 379 बी व 25 -54 -59 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी और इस केस की जांच अपराध शाखा ,सेक्टर -39 को सौप दी गई थी। अपराध शाखा में तैनात प निरीक्षक राजकुमार ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए 18 अप्रैल को एक आरोपी को पुलिस कालोनी कवाटर,लोधी कालोनी ,दिल्ली से एक शख्स को काबू किया जिसका नाम नीलेश उर्फ़ नीलू हैं।
उनका कहना हैं कि पुलिस ने आरोपी नीलेश से जब गहनता से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया की इस वारदात में 5 लोग शामिल थे जिसमें एक शख्स कंपनी मालिक का भतीजा हैं और उसने ही वारदात की साजिश रची थी। आरोपी नीलेश ने 4 आरोपियों ने नाम पुलिस को बताए जिनमें एक का नाम तौकीर निवासी झुग्गी न. 556 .लोधी रोड ,मेहरचंद मार्किट,हरिजन कैंप ,दिल्ली (कंपनी मालिक का भतीजा हैं ),दीपक कुमार उर्फ़ सोनू निवासी राजोल ईस्ट गोदावरी , ताना राजोल ,ईस्ट गोदावरी ,आंध्रप्रदेश हाल मकान न. 126 आर ब्लॉक ,मोहन गार्डन ,नवादा ,दिल्ली , अनिल उर्फ़ चाचा निवासी झुग्गी न. ए -69 ,हरिजन कॉम्प, लोधी कालोनी ,दिल्ली व विजय निवासी दुकान न. 41 के पीछे ,मेहरचंद मार्किट ,लोधी रोड , हरी चंद कैंप,दिल्ली हैं जिसे पुलिस ने हुड्डा मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना हैं कि गहनता से की गई पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी तौकीर अपने चाचा के कंपनी में नौकरी करता था. उसे मालूम था कि कंपनी में रोजाना लाखों रुपए आते -जाते रहते हैं। उस दिन भी उसे मालूम था कि मैनेजर विनय दिल्ली से लाखों रूपए कैश लेकर गुरुग्राम आएगा और उसने अपने साथियों को वारदात अंजाम देने के लिए उसके पीछे लगा दिया था । अब सभी के सभी आरोपी पकड़े गए हैं आज सभी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। रिमांड के दौरान पुलिस वारदात में इस्तमाल की गई कार , पिस्तौल व लूटी गई रकम को बरामद करेंगी।