अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पृथला में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प जनसभा में हरियाणा के लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ हूटिंग कर रहे लोगों को धमकी भरे लहजे में गोली मारने के बयान की तिगांव विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र का सबसे काला दिन करार दिया । उन्होंने कहा कि जब भाजपा नेता कार्यकर्ताओं को ही गोली मारने की बात सार्वजनिक मंच पर कह रहे है तो वह आम जनता के साथ किस तरह का व्यवहार कर सकते है, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है कि क्योंकि यह उस प्रदेश से आते है, जहां सांसद द्वारा विधायक को भरी मीटिंग में जूते से मारा जाता है और आए दिन गुंडा तत्वों द्वारा विधायकों पर गोली चलाई जाती है। इनका तो प्रदेश और प्रवृत्ति ही ऐसी है। विधायक ललित नागर ने पुलिस आयुक्त संजय कुमार से मांग की है कि वह इस मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए कलराज मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करे। यहां जारी एक प्रेस बयान में विधायक ललित नागर ने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का हक है और अगर भाजपा के कार्यकर्ता कृष्णपाल गुर्जर की कार्यशैली पर अपना असंतोष जता रहे थे तो कलराज मिश्र को चाहिए था कि वह उनकी नाराजगी को गंभीरता से सुनकर उसे हाईकमान तक पहुंचाते, न कि इस तरह के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की तरह गोली मारने की धमकी देते। उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर के प्रति आज केवल भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष नहीं है
बल्कि लोकसभा क्षेत्र की समूची जनता में भी आक्रोश है क्योंकि पांच सालों तक मंत्री जी ने विकास करने की बजाए केवल झूठी घोषणाएं और जुमले सुनाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है। ललित नागर ने कहा कि भाजपा नेता सत्ता की चकाचौंध में इस कद्र चूर हो चुके है कि वह किसी भी हद तक उतर सकते है। उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव एक त्यौहार की तरह होता है, जिसे पांच सालों में मनाया जाता है और जनता को हक होता है कि वह किसे अपना जनप्रतिनिधि चुने, परंतु भाजपा नेता सत्ता के नशे में अर्नगर्ल बयानबाजी करके अपनी औछी सोच का परिचय दे रहे है। उन्होंने कहा कि कलराज मिश्र को अपने इस बयान के लिए फरीदाबाद की जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि फरीदाबाद की जनता इतनी कमजोर नहीं है कि कोई भी बाहर का व्यक्ति आकर उन्हें इस प्रकार की धमकी दे दे। उन्होंने कहा कि हरियाणा भाईचारे का प्रदेश है और ऐसे लोगों के लिए इस प्रदेश में कोई जगह नहीं है। गौरतलब है कि कलराज मिश्र ने पृथला में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल के खिलाफ हूटिंग कर रहे कार्यकर्ताओं को यह कहकर चुप करा दिया कि अगर उनके प्रदेश में ऐसा वाक्या होता तो वह स्टेज से नीचे उतरकर उन लोगों को गोली मार देते।