Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

पानी की समस्या को लेकर संस्कार फाउंडेशन ने नगर निगम कार्यालय पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :पूरे फरीदाबाद शहर में आज पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है इसी को लेकर आज संस्कार फाउंडेशन की पूरी टीम सेक्टर-48 और एसजीएम नगर के निवासियों के साथ उनकी समस्या को लेकर नगर निगम पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया और नगर निगम कमिश्नर अनीता यादव से मिलने की कोशिश की लेकिन कमिश्नर साहिबा अपने दफ्तर में नहीं थी उसके बाद सभी निवासियों ने फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला से मुलाकात की.मेयर सुमन बाला ने सभी सेक्टर 48 आरडब्लूए निवासियों से कहा कि कल तक आपकी 20 एचपी ऑनलाइन मोटर हटाकर 50 एचपी ऑनलाइन मोटर लगा दी जाएगी और आपकी पानी की आपूर्ति सही से सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी और एसजीएम नगर 33 फुट रोड पर टीम को आज ही मौके पर जाने के लिए निर्देश दिए और उसकी रिपोर्ट भी मांगी तभी एसजीएम नगर- 33 फुट रोड की महिलाओं ने कहा कि कुछ दबंग लोगों ने गेट वॉल लगा लिए हैं जिसकी वजह से पानी की किल्लत विकराल हो गई है क्योंकि इन गेट वालों की वजह से कुछ ही चुनिंदा लोगों को पूरा पानी मिलता है और कॉलोनी वासियों को बिल्कुल भी पानी नहीं मिलता इन सभी गेट वालों को यहां से हटाया जाए जिससे कि सभी को पानी मिल सके



संस्कार फाउंडेशन की संयोजक परमिता चौधरी ने बताया कि सेक्टर -48 और एसजीएम नगर फरीदाबाद में पानी की समस्या पिछले कई सालों से होती आ रही है इस पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है पानी की किल्लत की वजह से महिलाओं में डिप्रेशन चिड़चिड़ा हाट हाइपरटेंशन अवसाद जैसी बीमारियां उत्पन्न होने लगी है और पानी की किल्लत की वजह से भाईचारे में भी मनमुटाव पैदा होने लगे और परमिता चौधरी ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर हमारी पानी की समस्या जल्द से जल्द दूर नहीं हुई तो हम अपना हक लेने के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं और भविष्य में पानी की परेशानी ना हो इसलिए एसजीएम नगर की वाटर सप्लाई को रेनीवेल योजना से जोड़ा जाए इस मौके पर संस्कार फाउंडेशन की संयोजक परमिता चौधरी सेक्टर- 48 आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट सुमेर सिंह , राज शर्मा, रहमानी खान, निदा खान, अनीता शर्मा, राजबाला, पुष्पा, कमलेश , लक्ष्मी, मीणा, शोभा ,शकुंतला, धूपा सत्या झा ,शाश्वत, राजबाला , मीनू साहनी, मंजू आहूजा ,ऋतु अरोरा, पिंकी, राजेश गुप्ता, डीडी चंद मौके पर रहे

Related posts

फरीदाबाद :नैशनल मैडिकल कमीशन बिल के विरोध में पूरे भारत वर्ष में सभी निजी चिकित्सा संस्थान शनिवार को बन्द रहेगे, डा. पुनिता।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: व्यक्ति चाहे तो हर काम समाज सेवा का जरिया बन सकता है – राजेश नागर

Ajit Sinha

एक शख्स ने देर रात दो मासूम बच्चों को वाईएमसीए फ्लाई ओवर के ऊपर से नीचे सड़क पर फेंका ,गंभीर।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!