Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं के अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा, महिलाओं को नोटिस भेजा गया

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:संस्कार फाउंडेशन के तहत आज शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं के अनशन का दूसरा दिन था कल से ही महिलाएं ठेके पर शराब नहीं बिकने दे रही हैं क्योंकि यह पूर्णतया अवैध खुला हुआ है महिलाओं का कहना है कि यह शराब का ठेका राज नेताओं के रिश्तेदारों का या उनके सगे संबंधियों और जानकारों का है इसलिए हमारी पूरी कोशिश के बाद भी अवैध रूप से सरकार और शराब माफियाओं की दबंगई से चलाया जा रहा है प्रशासन अपंग और लाचार नजर आ रहा है वही पर पुलिस प्रशासन भी इन शराब माफियाओं से अवैध वसूली के कारण हम महिलाओं को ही डराया धमकाया जा रहा है संस्कार फाउंडेशन की संयोजक परमिता चौधरी ने बताया कि कल रविवार शाम को हमारे पास कोर्ट से एक नोटिस भी भेजा गया



जिसमें सूचित किया गया कि सोमवार 6 मई को कोर्ट में हाजिर हो इसके जवाब में हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा प्रस्तुत हुए खबर लिखे जाने तक कोर्ट की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हमें पूर्ण आशा है कि शराब माफियाओं को न्यायालय किसी प्रकार का स्टे नहीं देगा और हमारी बात को सुनेगा और हमारे साथ न्याय होगा और जब तक ठेका नहीं हटता है और न्यायालय का कोई आदेश नहीं आता है तब तक अनशन जारी रहेगा और महिलाओं ने अनशन के दूसरे दिन प्रशासन और स्थानीय नेताओं के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और अपील की कि अगर ठेका नहीं हटा सकते तो हमारे यहां कोई वोट मांगने ना आए और सभी महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि जो भी राजनेता शराब और नशे के कारोबार को हटाने का काम करेगा हम सारी महिलाएं उसी को वोट देने का काम करेंगे इस मौके पर परमिता चौधरी ,राज शर्मा ,रेहमानी खान, ललिता देवी, धरने को समर्थन में सीमा भारद्वाज सुनहरी किरण, डॉ आलोक दीप, रेनू चौधरी ,राज शर्मा, ललिता ,पूनम भाटिया ,शबनम,मीनू शाहनी,सुदेश, कृष्ण देवी, सत्य झा, कोमल ,मंजू अहूजा, बाबा राम केवल, जसवंत पवार,बंटी,भुवनेश्वर शर्मा, रेनू चौधरी, दिव्या डागर ,सलमा रहमानी खान, कोमल ,रीना, राज शर्मा ,अनीता शर्मा, इंदु सैनी,पुष्पा सिंह, मीनू ,शबनम, निदा,शीतल,दीशा,सोनाक्षी,मिसेज झा,दीपशिखा,पूनम, पिंकी, बीमला, पिस्ता, रितू अरोड़ा,अंकिता,लक्ष्मी, नवीन सैनी ईशान सैफी मंजू बंसल जेबुन्निसा मौजूद रहे

Related posts

हरियाणा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक: 7 स्थानों पर एक्च्युअल और वर्चुअल माध्यम से जुड़े कार्यकर्ता, दिग्गज रहे मौजूद।

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: नगर निगम चुनाव आज, रविवार को: प्रशासनिक तैयारी पूरी, 1302 मतदान केंद्र बनाए गए।

Ajit Sinha

सीपी विकास अरोड़ा ने आज ब्लांइड मर्डर को सुलझाने में क्राइम ब्रांच की मदद करने पर गोल्डी बरेजा को किया सम्मानित।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!