अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद;फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि लोकसभा आमचुनाव 2019 के लिए मतगणना की जानकारी 23 मई को भारत निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप वोटर्स हेल्प लाइन तथा पोर्टल रिजल्ट्स डॉट इसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध होगी। मोबाइल एप तथा पोर्टल पर यह जानकारी राउंडवार अपडेट होगी।
उन्होंने यह जानकारी सोमवार की सांय लघु सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंस कक्ष में सभी विधानसभा के एआरओ को दी। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने इससे पहले मतगणना को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लोस क्षेत्र की गई तैयारियों की समीक्षा भी की।श्री गर्ग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मतगणना के लिए राउंड, टेबल आदि इंतजामों के साथ-साथ कम्यूनिकेशन प्लान व व अन्य त्यारियो की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए राजनीतिक दल या उम्मीदवार को एजेंट बनाने संबंधी निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने फाइनल रिजल्ट शीट, एटीआर, सुरक्षा इंतजाम आदि से संबंधित तैयारियों के बारे में विस्तार से अधिकारियों को अवगत कराया। मतगणना के दौरान केंद्र पर सभी आरओ व एआरओ उपस्थित रहेंगे।