अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम विधानसभा क्षेत्र में इस बार भी वोटर वैरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रायल सिस्टम (वीवीपैट) मशीन मतदान के दिन इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ लगाई जाएगी जिसके डिस्पले सैक्शन में वोट डालने वाला मतदाता पर्ची को 7 सैकेंड तक देख पाएगा कि उसने ईवीएम पर जिस प्रत्याशी के चुनाव चिह्न वाला बटन दबाया है, वोट उसी को डला है और उसके बाद पर्ची ड्रॉप बॉक्स में गिर जाएगी।
यह जानकारी आज स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् भवन में प्रैजाइडिंग व असिस्टेंट प्रजाइडिंग अधिकारियों की ईवीएम, वीवीपैट तथा बैलेट यूनिट पर आधारित कार्यशाला में दी गई। आज की कार्यशाला गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र के प्रैजाइडिंग व असिस्टेंट प्रैजाइडिंग अधिकारियों के लिए आयोजित की गई थी। पटौदी व बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रैजाइडिंग अधिकारियों व सहायक प्रैजाइडिंग अधिकारियों की ट्रेनिंग की जा चुकी है। रविवार 21 अप्रैल को सोहना विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर रामनिवास सहित स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर जसमेर सिंह तथा ट्रेनर अजीत सिंह व गोविंद राम ने भी उपस्थित थे जिन्होंने मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर रामनिवास ने ईवीएम व वीवीपैट की आपस में कनेक्टिीविटी के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईवीएम मशीनों को सील करने आदि प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों ने अपने हाथ से ईवीएम मशीनों से मॉक पोल करके देखा। स्टेट मास्टर ट्रेनर श्री जसमेर ने बताया कि वीवीपैट व्यवस्था ड्रॉप बॉक्स सहित केवल एक प्रिंटर मशीन है जो मतदाता द्वारा मत प्रयोग करने उपरांत उसे एक पर्ची पर प्रदर्शित करती है। उन्होने बताया कि इस व्यवस्था में ईवीएम की बैलेट यूनिट के साथ यह वीवीपैट मशीन लगाई जाएगी और मतदाता के मत प्रयोग में कोई बदलाव नही है। मतदाता को अपने मत का प्रयोग पहले की भांति ईवीएम पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के चुनाव चिह्न के सामने वाले नीले बटन को दबाकर करना है। उन्होंने बताया कि इससे मतदाता द्वारा डाले गए मत की गोपनीयता पहले की तरह ही बनी रहेगी और इसे कोई नही जान पाएगा कि उसने किस उम्मीदवार को अपना वोट दिया है। उन्होने बताया कि मशीन के ड्रॉप बॉक्स में गिरने वाली पर्चियों पर किसी मतदाता का नाम या नंबर आदि कुछ नही लिखा होगा ।