Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली

दिल्ली पुलिस को मिली सफलता, कई राउंड फायरिंग के बाद बदमाश को धर धबोचा

उत्तरी बाहरी दिल्ली के नरेला में सुनसान जंगल के पास पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ की वारदात सामने आई है. जहां पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड फायरिंग हुई .हालांकि पुलिस ने इस घटना में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सुमित उर्फ पिंका नाम के बदमाश की काफी वक्त से तलाश थी. वहीं पुलिस को सूचना मिली थी कि सुमित नरेला इलाके में आने वाला है. जिसके बाद पुलिस मौका न गंवाते हुए बदमाश को पकड़ने में जुट गई. सुमित अपनी बाइक से नरेला इलाके के शाहपुर गढ़ी की ओर जा रहा था, तभी पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी और भागने लगा. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश के पैर में गोली मार दी.



पैर में पुलिस की गोली लगने के बाद बदमाश सड़क पर गिर गया. जिसके बाद दोनों तरफ से जवाबी कार्रवाई हुई. पुलिस और बदमाशों की ओर से करीब 12 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें कुछ गोली पुलिस वालों को भी लगी है. हालांकि गनीमत यह रही कि पुलिसकर्मियों ने उस वक्त बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी. वहीं पूरी जद्दोजहद के बाद स्पेशल सेल ने बदमाश को पकड़ लिया. पुलिस को बदमाश के पास से पिस्टल मिली है और कई राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.बता दें कि गिरफ्तार बदमाश सुमित पर पहले से ही हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. साथ ही सुमित शराब का भी कारोबार करता था.वारदात में गोली लगने के बाद घायल बदमाश को नरेला के हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.पुलिस ने बदमाश और उसकी मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Related posts

मेट्रो एडवाइजरी: ट्रैक रखरखाव के लिए बंद रहेगी मेट्रो की सेवाएं।

Ajit Sinha

झारखंड सम्मेलन लोगों की आकांक्षाओं को पंख देगा : प्रधानमंत्री मोदी

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एनआईटी डीसीपी नरेंद्र कादियान ने आज तुरंत प्रभाव से 54 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किए हैं-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha
error: Content is protected !!