उत्तरी बाहरी दिल्ली के नरेला में सुनसान जंगल के पास पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ की वारदात सामने आई है. जहां पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड फायरिंग हुई .हालांकि पुलिस ने इस घटना में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सुमित उर्फ पिंका नाम के बदमाश की काफी वक्त से तलाश थी. वहीं पुलिस को सूचना मिली थी कि सुमित नरेला इलाके में आने वाला है. जिसके बाद पुलिस मौका न गंवाते हुए बदमाश को पकड़ने में जुट गई. सुमित अपनी बाइक से नरेला इलाके के शाहपुर गढ़ी की ओर जा रहा था, तभी पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी और भागने लगा. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश के पैर में गोली मार दी.
पैर में पुलिस की गोली लगने के बाद बदमाश सड़क पर गिर गया. जिसके बाद दोनों तरफ से जवाबी कार्रवाई हुई. पुलिस और बदमाशों की ओर से करीब 12 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें कुछ गोली पुलिस वालों को भी लगी है. हालांकि गनीमत यह रही कि पुलिसकर्मियों ने उस वक्त बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी. वहीं पूरी जद्दोजहद के बाद स्पेशल सेल ने बदमाश को पकड़ लिया. पुलिस को बदमाश के पास से पिस्टल मिली है और कई राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.बता दें कि गिरफ्तार बदमाश सुमित पर पहले से ही हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. साथ ही सुमित शराब का भी कारोबार करता था.वारदात में गोली लगने के बाद घायल बदमाश को नरेला के हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.पुलिस ने बदमाश और उसकी मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.
previous post