अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : बीती रात जिला पुलिस प्रशासन ने महिलाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से ऑपरेशन रोमियों के तहत शहर के अलग -अलग जगहों से आवारा किस्म के 42 लड़कों को गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए सभी लड़कों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई हैं। इस अभियान में पुलिस की 100 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।
खबर के मुताबिक सेक्टर -29 थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद सहित कई थानों के एसएचओ के नेतृत्व में दुर्गा रैपिड एक्शन की टीम सहित 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को ऑपरेशन रोमियों के तहत चलाए विशेष अभियान में तैनात किए गए थे। पुलिस प्रशासन ने रविवार रात 10 बजे से लेकर देर रात तक इस ऑपरेशन को चलाया गया। इस में एमबी रोड, कई मॉल व भीड़भाड़ वाले इलाके में चलाया गया जहां आवारा किस्म के 42 लड़कों को गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने सवाल के जवाब में कहा कि ऑपरेशन रोमियों महिलाओं की सुरक्षा जुड़ा हैं। देर रात युवाओं को सड़कों व मॉल में घूमने के कारण eve teasing का खतरा रहता हैं।