Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद वीडियो

डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा जो आप को चौका देगा, आप वीडियो जरूर देखिए।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:अगर आप डिजिटल इंडिया के कांसेप्ट में यकीन रखते हैं और अपनी जेब में कैश ना रखकर कार्ड से भुगतान करते हैं,तो यह खबर आपके पैसों की सुरक्षा से जुड़ी है । आपके बैंक में रखा रुपया कोई सेकेंड्स में कैसे पार कर सकता है यह जानने के लिए यह खबर देखना बेहद जरूरी है, जी हाँ ऐसा ही एक मामला सामने आया है फरीदाबाद से जहाँ शॉपिंग माल में काम करने वाले दो लड़के ग्राहकों के एटीएम कार्ड का डाटा कॉपी कर उसका क्लोन तैयार कर लेते थे और फिर उनके अकाउंट से रुपए निकाल लिया करते थे। क्राइम ब्रांच एसीपी अनिल कुमार की माने तो आरोपी अबतक कई घटनाओं को अंजाम दे चुके फ़िलहाल इनके खिलाफ 5 मुकदमें फरीदाबाद में दर्ज है जिन्हे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से MRS मशीन ,लैपटॉप और मिनी DX मशीन बरामद की है और आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।



पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह वही शातिर ठग है जो भोले भाले लोगों के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके लाखो का चुना लगाने का काम करते थे। एसीपी क्राइम अनिल कुमार की माने तो इस गैंग के दो सदस्य नरेन्द्र और राहुल फरीदाबाद के सैक्टर -12 स्थित एक शॉपिंग माल में काम करते थे और जब कोई ग्राहक कोई सामान खरीद कर उसकी पेमेंट अपने एटीएम से करता था तब ये शातिर ठग कार्ड को मशीन में स्वेप करते समय अपने पास रखी एक छोटी मशीन जिसे DX मशीन कहते है उसमे भी स्वैप कर लेते थे और उसका पासवर्ड भी देख लेते थे। फिर अपने दो अन्य साथियों शिवम और हिमांशु की मदद से उस कार्ड का डाटा कॉपी कर क्लोन एटीएम तैयार कर उन ग्राहकों के खाते से बड़े ही आराम से रूपए निकाल लिया करते थे। पुलिस के मुताबिक़ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के 5 मामले रजिस्टर्ड है लेकिन यह आरोपी काफी और घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को सीक्रेट इन्फॉर्मेशन के बाद पकड़ा गया है.फ़िलहाल और खुलासे के लिए आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। वहीँ , आरोपी शिवम्, अब पकडे जाने के बाद अपना जुर्म कबूल रहा और अपने किए पर पछतावा कर रहा है।

Related posts

ग्रेटर फरीदाबाद में एसआरएस रॉयल हिल्स के समीप एक दुकान में लगी भयंकर आग, धु -धु जलती हुई का देखिए वीडियो। 

Ajit Sinha

फरीदाबाद : शनिवार से सेक्टर -29 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के हनुमान मंदिर में अखंड अष्टजाम शुरू होकर रविवार को खत्म, भंडारा होगा।

Ajit Sinha

लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए एक कलयुगी मां ने अपने पहले पति के दो बच्चों का गला घोंट की हत्या-वीडियो देखें।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!