अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम:भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में नियुक्त जर्नल आॅब्जर्वर सुश्री मनमीत कौर नंदा ने आज गुरूग्राम में पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया को देखा और रिटर्निंग अधिकारी अमित खत्री से चुनाव संबंधी जानकारी हासिल की। उनके साथ पुलिस आॅब्जर्वर जेपी सिंह भी थे। सुश्री नंदा ने गुरूग्राम के लघु सचिवालय में चुनाव के लिए बनाए गए जिला कंट्रोल रूम का भी अवलोकन किया और वहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से पूछा कि किस प्रकार वे आम जनता द्वारा मांगी जा रही सूचनाएं उन्हें देते हैं।
लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर एनआईसी कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में 4 आॅप्रेटर उस समय कार्य कर रहे थे और फोन नंबर 1950 पर की जाने वाली काॅल का उत्तर दे रहे थे। जर्नल आॅब्जर्वर द्वारा पूछे जाने पर उनके साथ उपस्थित नगराधीश मनीषा शर्मा ने बताया कि अब तक फोन नंबर 1950 पर 21141 काॅल आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतें सी-विजिल एैप पर प्राप्त की जा रही हैं और उनका समयबद्ध तरीके से निपटारा भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक गुरूग्राम जिला में सी-विजिल एैप पर 228 शिकायतंे प्राप्त हुई हैं जिनमें से सर्वाधिक 154 गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से मिली हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से 63,पटौदी विधानसभा क्षेत्र से 5 तथा सोहना विधानसभा क्षेत्र से 6 शिकायतें सी-विजिल एैप पर मिली हैं। जर्नल आॅब्जर्वर ने इन शिकायतों का निपटारा करने तथा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को प्रचार के लिए वाहन,लाउड स्पीकर आदि की अनुमति देने संबंधी जानकारी भी नगराधीश से ली।