अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: उत्तर प्रदेश में इस समय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में प्रत्याशी लोगों को प्रभावित करने के लिए बाहुबल, धनबल और शराब का सहारा ले रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है,जो ब्रेजा गाड़ी से निकाय चुनाव में सप्लाई करने के लिए लाई गई थी। पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत डेढ़ लाख के करीब बताई जा रही है।
ब्रेजा गाड़ी से निकाय चुनाव में सप्लाई करने के लिए लाई गई अंग्रेजी शराब के साथ जारचा कोतवाली पुलिस ने आगरा निवासी विनोद और हरियाणा निवासी मोहित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ब्रेजा गाड़ी से अंग्रेजी शराब की 238 बोतलें बरामद की हैं। इस शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस शराब का इस्तेमाल निकाय चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाना था। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि निकाय चुनाव के चलते पुलिस ने सघन चेकिंग चल रही है। इस दौरान ग्राम चौना, मोड चौकी क्षेत्र एनटीपीसी के पास से दोनों आरोपियों गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि चुनाव को लेकर शराब की डिमांड पर ये शराब हरियाणा के सोनीपत से लेकर आ रहे थे। इस शराब की सप्लाई बुलंदशहर और अलीगढ़ में करने वाले थे। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इन लोगों से कुछ अहम सुराग मिले हैं। जल्दी ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments