Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

शराब का ठेका सील होने पर महिलाओं ने मनाया जश्न, मीडिया का किया तहे दिल से धन्यवाद, परमिता चौधरी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :शराब का ठेका सील होने पर महिलाओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मनाया जश्न जाहिर हैं कि खुशी महिलाओं की भूख हड़ताल से घबराए प्रशासन ने आखिरकार सेक्टर- 48 के ठेके को सील कर दिया। ये महिलाएं पिछले 5 दिनों से भूख हड़ताल पर थी ,इससे पहले भी ठेका बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने आबकारी विभाग के ऑफिस पर सांकेतिक रूप से शराब भी पी थी लेकिन ठेका बंद नहीं हुआ जिसके बाद महिलाएं भूख हड़ताल पर बैठ गई थी जब अनशन कारी महिलाओं की तबियत खराब होने लगी तो हुड्डा और नगर निगम विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ठेके को सील कर दिया। फरीदाबाद के सेक्टर -48 जहां पिछले 5 दिनों से महिलाएं भूख हड़ताल पर बैठी थी महिलाओं की सिर्फ एक मांग थी कि उनके घरों के सामने अवैध रूप से खुले शराब के ठेके को बंद करा दिया जाए लेकिन शराब माफिया के चलते महिलाओं की बात प्रशासन नहीं सुन रहा था कुछ दिन पहले ही महिलाओं ने आबकारी विभाग के कार्यालय पर जाकर सांकेतिक रूप से शराब पीकर प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें ठेका जल्द हटाने का आश्वासन मिला था



लेकिन जब यह सील हो चुका है और वही धरने पर आकर श्रीमती ममता भड़ाना ने अनशन कारियों का अनशन समाप्त कराया व संस्कार फाउंडेशन की संयोजक परमिता चौधरी ने कहा कि यह फरीदाबाद की नारी शक्ति की महिला शक्ति की जीत है महिलाएं आज किसी भी कार्य में करने में कहीं भी पीछे नहीं है वह एक बार जो ठान ले उसको अंजाम तक पहुंचा कर ही सांस लेती है अभी हमने यह एक ठेका हटवाया है सील कराया अब हमारी मुहिम पूरे फरीदाबाद के अंदर जो अवैध रूप से और रिहायशी इलाकों में शराब के ठेके हैं हम उनको हटाने का काम करेंगे और नशे के खिलाफ भी हम मुहिम छेड़ेगें तथा परमिता चौधरी ने फरीदाबाद की सारी मीडिया को धन्यवाद किया और कहा कि हमारी इस मुहिम में आपने हमारा मार्गदर्शन और बहुत साथ दिया। आपके साथ के बिना यह लड़ाई जितना संभव नहीं था संस्कार फाउंडेशन की तरफ से सभी मीडिया बंधुओं का तहे दिल से धन्यवाद किया। वहीं,

जिला प्रशासन के हुड्डा के अधिकारियों के मुताबिक यह ठेका अवैध रूप से बना हुआ था क्योंकि यह जगह हुड्डा की है और यह एलॉट नहीं की गई थी. इसलिए इसे सील कर दिया गया है इस मौके पर परमिता चौधरी ,राज शर्मा ,रेहमानी खान, ललिता देवी, धरने के समर्थन में सीमा भारद्वाज सुनहरी किरण, डॉ आलोक दीप, रेनू चौधरी ,राज शर्मा, ललिता ,पूनम भाटिया ,शबनम, ,मीनू शाहनी, सुदेश, कृष्ण देवी, सत्य झा, कोमल ,मंजू अहूजा, बाबा राम केवल, जसवंत पवार, बंटी, भुवनेश्वर शर्मा, रेनू चौधरी, दिव्या डागर ,सलमा रहमानी खान, कोमल ,रीना, राज शर्मा ,अनीता शर्मा, इंदु सैनी,पुष्पा सिंह, मीनू ,शबनम, निदा, ,शीतल,दीशा,सोनाक्षी,मिसेज झा,दीपशिखा, पूनम, पिंकी, बीमला, पिस्ता, रितू अरोड़ा,अंकिता,लक्ष्मी, नवीन सैनी ईशान सैफी मंजू बंसल जेबुन्निसा मौजूद रहे

Related posts

फरीदाबाद: सीएम उड़न दस्ता की नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप,घोटाले उजागर।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग:13 मार्च को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के जन्म दिन पर फरीदाबाद में होंगें जनसभा– दिग्विजय

Ajit Sinha

फरीदाबाद में एस्कॉर्ट्स फैक्ट्री को तीन शिफ्टों में चलाने की मिली अनुमति।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!