Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

अनशनकारी महिलाओं की तबीयत हुई खराब, बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ करेंगे वोट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सेक्टर 48 गीता निवास सोसायटी के सामने शराब का ठेका हटाने के लिए महिलाओं की भूख हड़ताल का आज चौथा दिन था चौथे दिन भी महिलाओं ने ठेके पर कोई दारु नहीं बिकने दी. लेकिन आज अनशनकारी महिलाओं की तबीयत बहुत खराब हो गई एक अनशन कारी महिला राज शर्मा को चक्कर आने लगे 4 दिन हो जाने के बाद भी ना तो प्रशासन से कोई डॉक्टर महिलाओं को देखने नहीं आया पूरा प्रशासन लगता है कि चुनावों में व्यस्त है उनको आम जनता से कोई लेना-देना नही है लेकिन चौथे दिन सेक्टर 48 के गांव बड़खल का समर्थन खुलकर मिल रहा है बड़ी तादाद में महिलाएं धरना स्थल पर पहुंची और अनशनकारी महिलाओं की तबीयत तो खराब देखकर तो वह आक्रोशित होकर शराब ठेके के पास पहुंच गई और जो वहां पर शराब बेकते हैं उनसे तीखी नोक झोंक हुई और महिलाओं ने कहा कि यह शराब का ठेका हटा लो अगर हमारी बहनो को कुछ भी हो गया तो हम ये शराब का ठेका तोड़ देंगे।

आज समर्थन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और फरीदाबाद से लोकसभा प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने भी यहां आकर अपना समर्थन इस धरने को दिया आम आदमी पार्टी की जिला महिला जिला अध्यक्ष गीता शर्मा तथा पूनम झावर की पूरी टीम और बिट्टू रतन जिला पार्षद शेर मोहम्मद फरीदाबाद कांग्रेसी नेता मुनेश शर्मा, हरवीर मावी पूरी टीम के साथ समर्थन दिया तथा दोपहर 3:30 बजे हुड्डा विभाग की ओर से शराब के ठेके के ऊपर एक नोटिस चिपकाया गया जिसमें लिखा है कि यह शराब का ठेका अवैध चल रहा है और 7 दिन के अंदर इसको खाली कर दें अन्यथा हुडा विभाग इसको तोड़ देगा संस्कार फाउंडेशन की संयोजक और अनशन कारी परमिता चौधरी ने बताया कि आज अनशन का चौथा दिन है लेकिन ना प्रशासन ने सरकार की ओर से कोई भी व्यक्ति हमारे पास नहीआया है मेरे साथ जो महिला साथी अनशन पर है राज शर्मा और मंजू शर्मा की तबीयत खराब हो गई लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी डॉक्टर नही आया हे अगर मेरी बहनों को कुछ भी हो गया तो इसका जिम्मेदार मौजूदा सरकार और प्रशासन होगा और सभी महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि अगर कल तक यह ठेका नहीं हटता



तो फरीदाबाद की तमाम महिलाएं बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील करेंगे और बीजेपी का बहिष्कार करेंगे उनको दिखाएंगे कि महिलाओं की क्या ताकत होती है सरकार एक तरफ तो कहते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन यह अब सिर्फ झूठ और जुमलेबाजी लगती है क्योंकि कल हमारे सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा था कि अगर ये ठेका अवैध चल रहा है तो मैं इस पर कार्रवाई करवाता हूं लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है अब इसको क्या समझा जाए देखते हैं कि कल तक क्या होता है इस मौके पर परमिता चौधरी,राज शर्मा,रेहमानी खान, ललिता देवी, धरने को समर्थन में सीमा भारद्वाज सुनहरी किरण, डॉ आलोक दीप,रेनू चौधरी ,राज शर्मा, ललिता ,पूनम भाटिया ,शबनम,मीनू शाहनी, सुदेश, कृष्ण देवी, सत्य झा, कोमल ,मंजू अहूजा, बाबा राम केवल,जसवंत पवार, बंटी, भुवनेश्वर शर्मा, रेनू चौधरी, दिव्या डागर ,सलमा रहमानी खान, कोमल ,रीना, राज शर्मा ,अनीता शर्मा, इंदु सैनी,पुष्पा सिंह, मीनू ,शबनम, निदा,शीतल,दीशा,सोनाक्षी,मिसेज झा,दीपशिखा, पूनम, पिंकी, बीमला, पिस्ता, रितू अरोड़ा,अंकिता,लक्ष्मी, नवीन सैनी ईशान सैफी मंजू बंसल जेबुन्निसा मौजूद रहे

Related posts

गुरुग्राम : क्राइम ब्रांच , सेक्टर -17 सी ने एटीएम कार्ड फेरबदल कर धोखाधड़ी से पैसे निकालने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मानव अधिकार मिशन का मनोनीत सदस्य बनने पर अन्नू वशिष्ठ एडवोकेट का स्वागत

Ajit Sinha

एचसीएस परीक्षा:एचपीएससी के सदस्य डॉ पवन कुमार ने फरीदाबाद में सभी 99 केंद्रों पर जा जाकर किया निरीक्षण

Ajit Sinha
error: Content is protected !!