अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बीती रात जिले के नागरिक अस्पताल में दो गुटों के लोग हुए झगड़े में घायल होकर अपना इलाज कराने के लिए आए थे पर वहां पर भी दोनों गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई और मारपीट के दौरान जिले के नागरिक अस्पताल के शीशे तोड़ दिए। दोनों गुटों के बीच मारपीट इतना जबरदस्त था कि डॉक्टर ने अंदर से अपना कमरा बंद कर लिया और महिला सेल की महिला कर्मचारी किसी मेडिकल कराने आई थी, ने अपनी जान बहुत मुश्किल से बचाई। यहां से पहले दोनों गुटों का गांव अनंगपुर में झगड़ा हुआ था और वहां पर दोनों गुटों के बीच जबरदस्त पत्थर बाजी हुई थी। इस झगडे में कुल 3 -4 लोगों की घायल होने की खबर हैं। इस मामले की कार्रवाई सूरजकुंड व एसजीएम नगर थाने की पुलिस कर रही हैं।
एसएचओ अर्जुन देव का कहना हैं कि बुधवार के देर सांय को सूरजकुंड स्थित गांव अनंगपुर में एक ब्रेकर बनाने को लेकर दो गुटों में जबरदस्त झगड़े में और पत्थरबाजी होने की सूचना मिली थी। क्यूंकि वह सीएम डियूटी पर थे पर उन्होनें अपने टीम को तुरंत मौके पर भेज दिया था। इस के बाद दोनों गुटों के तीन -चार लोग घायल थे जिसे नागरिक अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए भेज दिया गया था। जब दोनों गुटों के लोग अस्पताल में रात तक़रीबन 10 बजे मेडिकल कराने के दौरान फिर से इकठ्ठे हो गए और दोनों गुटों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया और झगड़ा भी जबरदस्त था। इस झगड़े से घबरा कर डॉक्टर व महिला पुलिस कर्मी ने अपने आप को अलग अलग कमरे में जान बचाने के लिए बंद हो गए और अस्पताल के लगे कई शीशे भी टूट गए।
इस मामले में एसजीएम नगर थाने के एसएचओ हरदीप कुमार का कहना हैं कि इस घटना में 3 -4 लोगों को चोटें आई हैं। अभी हॉस्पिटल की तरफ से कोई शिकायतें नहीं आई हैं , आने के बाद जो भी सख्त कार्रवाई होगी अवश्य की जाएगी।