Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद विशेष

ग्रीन फिल्ड कालोनी में सील किए अवैध फ्लैटों व दुकानों के सील तोड़ने वाले बिल्डरों के खिलाफ होंगें मुकदमें दर्ज: डीटीपी  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी के बिल्डरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि डीटीपी इंफोर्स्मेंट द्वारा सील किए गए अवैध फ्लैटों व दुकानों का सीलों को तोड़ कर और आम लोगों को धोखा देकर अवैध फ्लैट बेचने का गोरख धंधा बेखुबी कर रहे हैं। इनमें कुछ ऐसे भी बिल्डर हैं जो मंत्री व विधायक का मामूली सा हिस्सा डाल कर उनसे गलत तरीके धौंस दिलवा कर सम्बंधित अधिकारीयों पर दवाब डलवा कर अपने अवैध निर्माणों का धंधा धड़ल्ले से जारी रखे हुए हैं। इस प्रकरण में डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि जिसने भी लगाए गए सील को तोड़ने का जुर्म किया हैं,उसे फिर से एक बार चेक करवा कर,उन सभी बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया जाएगा। 

खबर हैं कि पिछले दो से तीन महीनों में डीटीपी इंफोर्स्मेंट की टीम ने ग्रीन फिल्ड कालोनी में बनाए गए डबल यूनिट, ट्रिपल यूनिट व फॉर यूनिट को बिल्डरों ने अवैध रूप से बनाए थे जिसमें बिजली व सीवर का कनेक्शन बिल्कुल अवैध हैं। यहां तक की बिजली विभाग भी गलत तरीके से बिजली मोटी रकम लेकर दी गई हैं। ऐसे कई फ्लैट और देखने में आया हैं जोकि ग्रीन फिल्ड कालोनी में हैं जिसे डीटीपी इंफोर्स्मेंट द्वारा सील किए गए थे और कुछ ऐसे भी बिल्डिंग हैं जिनमें तोड़फोड़ भी की गई थी उन सभी अवैध निर्माणों का सील तोड़ कर अपने ग्राहकों को धोखे से बेच रहे हैं,कई बिल्डरों ने ग्राहकों को कुछ अवैध फ्लैट बेच भी दिए हैं जिसने भी इस तरीके के टूटे हुए सील वाले अवैध फ्लैट बिल्डरों से ख़रीदे हैं उन्हें आने वाले समय में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। 



खबर के अनुसार ग्रीन फिल्ड कालोनी में जिन जिन फ्लैटों के सील बिल्डरों ने तोड़े हैं उनके नंबर इस प्रकार हैं : प्लाट नंबर – 96 ,ब्लॉक बी, प्लाट नंबर -3461 ,ब्लॉक सी, प्लाट -3460 ,ब्लॉक सी, प्लाट नंबर 2203, ब्लॉक ए, प्लाट नंबर -1783 ,ब्लॉक ए , प्लाट नंबर -2898, ब्लॉक ए , प्लाट नंबर – 736 ,ब्लॉक बी, प्लाट नंबर -732 ,ब्लॉक बी, प्लाट नंबर -561, ब्लॉक बी, प्लाट नंबर -319 , ब्लॉक  बी, प्लाट नंबर -1506 ,ब्लॉक ए ,755 ,865 व 1015 हैं। इस मामले में डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश  कुमार का कहना हैं कि उपरोक्त सभी नंबरों को फिर से एक बार चेक करवा कर ,उन सभी बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया जाएगा। क्यूंकि कानून के साथ मजाक वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगें।          
  

Related posts

फरीदाबाद में नगर निगम का जवान उम्र का जई टेकचंद को 14000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों स्टेट विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

फरीदाबाद में बिजली वितरण व्यवस्था के लिए 2050 को लेकर तैयार करें कार्ययोजना : कृष्णपाल गुर्जर

Ajit Sinha

फरीदाबाद :अभी तो एक करोड़ मिलेंगें, चुनाव जितने के बाद दो करोड़ देंगें, ग्रीन फील्ड कालोनी के लोगों से कहा कृष्णपाल गुर्जर ने ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!