अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
उत्तरप्रदेश: बरेली से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और व्यापारी व दलित परिवार के बेटे अभिजेत ने अंर्राज्यीय प्रेम विवाह किया। इस शादी से नाराज विधायक पिता राजेश मिश्रा से अपने जान का खतरा बताया हैं ,का वायरल वीडियो में उन्हीं के जुबानी खुद सुनिए। बरेली जिले के एसएसपी ने दोनों पति -पत्नी को सुरक्षा देने का भरोसा दिया।
उधर,विधायक पिता राजेश मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी लड़की साक्षी बालिग़ हैं और उसे अपने मर्जी से शादी करने का अधिकार हैं पर उन पर जो मीडिया पर आरोप लगाए गए हैं, वह बिल्कुल निराधार हैं। आप स्वंय लड़की साक्षी व उसके पति अभिजेत के जुबान से जो बातें कह रहे हैं को बोलते हुए सुन सकते हैं।