अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
महिला सशक्तिकरण, उत्थान एवं विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं को यशोदा मैया की संज्ञा देकर कहा कि सभी के द्वारा देश के भावी भविष्य को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने जनपद के आंगन वाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ बनाने एवं सुविधा संपन्न बनाने के उद्देश्य से 306 आंगनवाड़ी केंद्रों को किट का वितरण किया गया। यहां पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी कराई ।
जिला प्रशासन व एकेटीयू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि नारी शक्ति देश को विश्वगुरू बनाने में अपना अहम योगदान प्रदान कर सकती है और उन्ही के योगदान से यह देश विश्वगुरू बनेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को आगे आकर जनपद के सभी 1108 आंगनबाड़ी केन्द्रों को सामाजिक सरोकार के माध्यम से सुविधा सम्पन्न बनाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए , ताकि जनपद गौतमबुद्धनगर इस कार्य में प्रदेश में अग्रणीय स्थान प्राप्त कर सकें। आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिलाओं को यशोदा मईया की संज्ञा देते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी की महिलाएं देश के भावी भविष्य को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जो छोटे बच्चें आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आ रहे वो भारत का कल का भविष्य है। अतः सभी आंगनबाड़ी में कार्यरत महिलाएं इस मंशा के अनुरूप अपने अपने केंद्रों पर छोटे बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार प्रदान करें। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि जो महिलाएं किसी कारण वंश जेल में प्रवास कर रही हैं और जब वह यहां से मुक्त होकर घर जाएगी तो वह शांति पूर्वक जीवन की सीख लेकर जाएं तथा अपने आगे के जीवन को शांतिप्रिय रूप से मनाएं तथा अपने घर एवं परिवार के विकास के लिए विशेष योगदान दें। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धाश्रम में निवास करने वाली वृद्ध महिलाओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जरूरत की उपकरण जिनकी कुल लागत 3 लाख 41 हजार रुपये राजभवन निधि के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराई गई ।