अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: 15 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी, यह विचार इनैलो नेता चौ. अभय सिंह चौटाला ने तेरा पन्त भवन सेक्टर 10 फरीदाबाद में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने इनैलो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी के खातों में 15-15 लाख रुपये डालने, किसानों के लिए स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, हर साल बेरोजगारों को 2 करोड़ रोजगार देने, प्रत्येक कर्मचारी को एक कलम से पक्का करने, कर्मचारियों को पंजाब के सामान वेतन देने, 24 घण्टे बिजली देने, कांग्रेस शासन के दौरान हुए घोटालों की जांच करके जेल की सलाखों के पीछे भेजने जैसे 154 वायदे किये थे।
भाजपा ने एक भी वायदा पूरा नही किया बल्कि लोगों का असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत, स्मार्ट सिटी, गीता जयंती मनाने, सरस्वती नदी ढूंढने का कार्य किया। लोगों को धर्म व जाति में बांटने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि जब लोगों ने भाजपा सरकार का विरोध करना शुरू किया तो लोगों का असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए अब राष्ट्रवाद की बात करने लगे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि 12 मई को होने वाले चुनाव में अपने इनैलो के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताने का कार्य करें।
इस मौके पर गोपीचंद गहलोत, देवेन्द्र सिंह चौहान, अजित बॉबी, सुभाष चौधरी, महेन्द्र सिंह चौहान, रूपचंद लाम्बा, ललित बंसल, जोधसिंह वालिया, पवन सिंह रावत, कुमारी जगजीत कोर पन्नू, अनिता भारद्वाज, प्रेम सिंह धनखड़, देवेन्द्र तेवतिया, हनुमान सिंह खींची, उमेश भाटी, नरेन्द्र अत्रि, रामजीत भाटी, महेन्द्र भड़ाना, गिर्राज डागर, धारा सिंह, मा. अमीचंद, धर्मपाल सिंह दलाल, रणबीर पहलवान, सुरेश मोर, रामशरण रौतेला, विष्णु सूद, धर्मेन्द्र कुमार, रामपाल लिखी, अजय भड़ाना, महाबीर, चौहान, राजेन्द्र फागना, अनिता भारद्वाज, जवाहर डागर, जीत सिंह डागर, अशोक शर्मा, बीर सिंह देशवाल, सुरेश गुप्ता, वेद पहलवान, रामशरण मल्लाह, चिरंजी मल्लाह, बलदेव देशवाल, मा. सुरेन्द्र, मदन लाल आज़ाद, सुमेश चंदीला, साधू राम चौधरी, आशा लाम्बा, राजबाला शर्मा, विना वशिष्ठ, रेखा चौहान, डा. प्रताप सिंह, रमेश राणा, लेखराज डागर, रतन सिंह सोरौत, दुर्गपाल रावत राजेन्द्र ढाका, हरदत्त जांगड़ा, बलवंत तेवतिया इत्यादि मौजूद रहे।